Ram Currency | Raam Currency | Holand Currency | Ram Naam Mudra
Автор: Trending News wala
Загружено: 2021-05-28
Просмотров: 2815
Описание:
raam currency in hindi
दोस्तों क्या आपको पता हैं दुनिया मैं एक देश ऐसा भी हैं जहा श्री राम जी के नाम पर नोट यानि की राम मुद्रा चलती हैं?
क्या आप जानते हैं उस नोट के बारे मैं जिस नोट पैर स्वयं श्री राम जी का फोटो अंकित हैं
तो आज हम आपको श्री राम करेंसी के बारे मैं बताने वाले हैं और ये भी बताने वाले हैं की उस नॉट को कब सुरु किया गया और आज राम मुद्रा की कीमत क्या हैं, और आप कैसे उस नोट से व्यापार कर सकते हैं
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं श्री राम करेंसी के बारे मैं
उसके पहले अगर आपने हमारे और आपके चैनल ट्रेंडिंग नेवसवाला को सब्सक्राइब नहीं किया हैं तो जल्द से जल्द सब्सक्राइब कर ले ताकि ऐसे न्यूज़ आप तक बिना किसी रुकावट के पहुंच जाये और आप आपने सामान्य ज्ञान बढ़ा सके |
और हां वीडियो को अंत तक जरूर देखना क्यों की अंत मैं ही एक नए युग की सुरुवात होती हैं
दोस्तों श्री राम जी हमारे पूर्वज हैं और सभी दुनिया के लिए भगवन हैं
आज अगर भारत की बात की जाये तो भारतीय नोटों पे गाँधी जी का फोटो हैं
कई देशभक्त चाहते हैं की सुबाष चंद्र बोस , बाबा साहेब आंबेडकर , भगत सिंह जैसे वीरो का भी नोटों पर फोटो हो |
खैर ये तो राजनीती हैं हमें इसमें नहीं पड़ना
पर क्या आप जानते हैं राम नाम वाले करेंसी नोट नीदरलैंड और अमेरिका (Netherlands and America) में इस्तेमाल हो रही हैं. हालांकि इन नोटों को वहां आधिकारिक मुद्रा नहीं माना गया है बल्कि ये एक खास सर्कल के भीतर इस्तेमाल होती है लेकिन ये इन दोनों ही देशों में चलन में है. इन नोटों पर भगवान राम (Lord Ram) की तस्वीर भी होती है.
अमेरिका मैं एक स्टेट हैं जिसका नाम आयोवा हैं वह की कुछ इस्ले या भी एक सोसाइटी के भीतर राम मुद्रा चलती है
यहां अमेरिकन इंडियन जनजाति आयवे के लोग रहते हैं. अमेरिका की इस सोसायटी के लोग महर्षि महेश योगी को मानते हैं. महर्षि वैदिक सिटी में बसे उनके अनुयायी कामों के बदलों में इस मुद्रा में लेनदेन करते हैं. साल 2002 में "द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस" नामक एक संस्था ने इस मुद्रा को जारी किया और समर्थकों में बांटा.
24 फरवरी 2002 से राम मुद्रा के लेनदेन की शुरुआत हुई. वैदिक सिटी के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अमेरिकी सिटी काउंसिल ने इस मुद्रा को स्वीकार तो किया लेकिन कभी इसे लीगल टेंडर नहीं दिया. वैसे 35 अमेरिकी राज्यों में राम पर आधारित बॉन्ड चलते हैं.
एक राम मुद्रा का मूल्य 10 अमेरिकी डॉलर तय किया गया. इस तरह के तीन नोटों का मुद्रण हुआ. जिस नोट पर एक राम, उसका मूल्य 10 डॉलर, जिसपर दो, उसकी कीमत 20 डॉलर और जिसपर राम की तीन तस्वीरें छपी हुई हों, उसकी कीमत 20 अमेरिकी डॉलर के बराबर आंकी गई. आश्रम के भीतर सदस्य इनका इस्तेमाल आपस में करते हैं. आश्रम से बाहर जाने पर राम मुद्रा के मूल्य के बराबर डॉलर ले लेते हैं.
जबकि नीदरलैंड में राम मुद्रा को कानूनी मान्यता मिली हुई है. यहां राम की एक तस्वीर के बदले 10 यूरो मिलते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि डच सेंट्रल बैंक के अनुसार इस समय नीदरलैंड में लगभग एक लाख राम मुद्राएं चलन में हैं. लोग बैंक में जाकर इस मुद्रा के बदले 10 यूरो ले सकते हैं.
बीबीसी की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2003 में नीदरलैंड में क़रीब 100 दुकानों, 30 गाँवों और शहर के कुछ हिस्सों में राम मुद्रा चलती थी.
तो चलो दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं की भारत मैं भी श्री राम मुद्रा चले तो प्लीज इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उन्होंने , "अगर विदेशों में राम करेंसी चल सकती है, तो भारत में क्यों नहीं."
आशा करता हूँ वीडियो आपको जरूर पसंद आया होगा
अगर आपको वीडियो पसंद आया तो कमेंट बॉक्स मैं आपके विचार जरूर लिखे
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: