बाजरे के कट्टे में मिला शराब का जखीरा
Автор: Daily News भारत
Загружено: 2025-09-27
Просмотров: 12
Описание:
अजीतगढ़,सीकर
शाहपुरा रोड अजीतगढ़ के पास 393 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, कंटेनर से बरामद – 1452 बोतलें, 8928 पव्वे और 1032 बीयर कैन,करीब 30 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी गई,आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट (28) निवासी खरनतिया, बालोतरा गिरफ्तार, शराब को बाजरे के कट्टों की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था, कंटेनर नंबर NL 01 AG 7261 व 11 बाजरे के कट्टे भी जब्त,थाना अजीतगढ़ पुलिस व DST सीकर की संयुक्त कार्रवाई, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज, तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
एंकर:
जिला विशेष टीम (DST) सीकर और अजीतगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाहपुरा रोड धाराजी त्रिवेणी टोल के पास नाकाबंदी में हरियाणा निर्मित करीब 30 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कंटेनर नंबर NL 01 AG 7261 की तलाशी के दौरान उसमें बाजरे के कट्टों की आड़ में छिपाए गए 393 कार्टून अवैध शराब बरामद किए गए। जब्त खेप में 1452 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 8928 पव्वे और 1032 बीयर कैन शामिल हैं।
पुलिस ने कंटेनर चालक अणदाराम पुत्र मंगलाराम जाट (28) निवासी खरनतिया खुर्द, थाना बायतू, जिला बालोतरा को मौके से गिरफ्तार किया। कंटेनर के साथ 11 बाजरे के कट्टे भी जब्त किए गए।
पुलिस थाना अजीतगढ़ में आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 347/25, धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कैलाश यादव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर खाटूश्यामजी को सौंपी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। साथ ही, इसमें शामिल अन्य आरोपियों और तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में सीकर जिले में अवैध शराब की तस्करी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं। अजीतगढ़ मार्ग अब तस्करों का पसंदीदा रूट बनता जा रहा है, जिस पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: