क्षत्रिय पीपा दर्जी समाज एक शाम पीपा जी के नाम भव्य भजन संध्या एवं महा सम्मेलन संपन्न हुआ।महा कवरेज
Автор: भक्ति शक्ति मेवाड़
Загружено: 2022-05-20
Просмотров: 268
Описание: उदयपुर 18 मई 2022 कुंभलगढ़ रोड शिव किशोर आश्रम कठार क्षत्रिय पीपा दर्जी समाज द्वारा एक शाम पीपाजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन एवं प्रातः 19 मई 2022 को पीपा दर्जी समाज का भव्य महासम्मेलन सम्मान समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के आयोजक समिति के सदस्य ऋषभ सोलंकी ने बताया कि हर वर्ष पीपाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर रमणीक स्थान बनास नदी के तट पर शिव किशोर आश्रम मैं मौजूद दर्जी पीपा समाज द्वारा भव्य भगवान श्री द्वारिकाधीश श्री कृष्ण जी का मंदिर मंदिर परिसर में समाज के पूर्वज पीपाजी महाराज की मूर्ति समाज द्वारा यह भव्य मंदिर पूर्व में कई वर्ष पहले निर्माण कराया गया मंदिर के नाम संपूर्ण मेवाड़ क्षत्रिय पीपा समाज के नाम से विख्यात है जानकारी के अनुसार गोगुंदा सायरा बरवाड़ा ब्लॉक में समाज की बड़ी संख्या निवास करती हैं इसी को देखते हुए समाज के लोगों ने रमणीक स्थान शिव किशोर आश्रम के मंत्र 1008 श्री रमेश गिरी महाराज के आदेशानुसार मंदिर परिसर में भव्य मंदिर निर्माण कराया गया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही हर वर्ष धूमधाम से पीपाजी महाराज जयंती मनाई जाती है इस भव्य समारोह में चारभुजा सत्संग मंडली द्वारा सत्संग की एक से बढ़कर एक भक्ति में रस का आनंद प्राप्त हुआ कार्यक्रम में प्रातः 19 मई 2022 को सुबह 9:00 बजे मंदिर पर 125 मीटर की विश्व की सबसे लंबी ध्वजारोहण किया गया पौराणिक कथाओं के अनुसार पीपा दर्जी समाज सुई एवं धागे से बहुत पुराना संबंध रहा है मंदिर पर चढ़ने वाली ध्वजा स्वयं अपने हाथों से सिलाई करते हैं एवं उस पर विधि विधान एवं पूजा अर्चना के बाद मंदिर पर चढ़ाई जाती है ध्वजा की परंपरा में संपूर्ण समाज की बराबर रूप से भागीदारी रहती है सभी के सहयोग से ही यह ध्वजा जो है मंदिर पर चढ़ाई जाती है ध्वजारोहण के बाद समाज के भामाशाह एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज प्रेमियों धर्म प्रेमियों भामाशाह सभी का सम्मान किया गया इस भव्य कार्यक्रम में भामाशाह द्वारा हर प्रकार से टेंट लाइट भोजन संगीत सभी की व्यवस्था भामाशाह द्वारा की जाती है सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इसी साल के इस भव्य कार्यक्रम में आने वाले 2 सालों का आगामी कार्यक्रम की भामाशाह की ओर से घोषणा हो गई है वर्ष 2023 एम वर्ष 2024 दोनों ही वर्षों में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान का संपूर्ण खर्च भामाशाह द्वारा वहन किया जाएगा इसकी भी घोषणा की गई
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: