शादी के पवित्र बंधन में बंधे कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शिप्रा संग लिए 7 फेरे
Автор: SingWithSandy 🕊️
Загружено: 2025-12-05
Просмотров: 22081
Описание:
शादी के पवित्र बंधन में बंधे प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, जयपुर में हरियाणा की शिप्रा संग लिए 7 फेरे; तस्वीरें जीत लेंगी दिल
#indreshupadhyayji #indreshji #indresh #indreshjimaharaj #indreshupadhyay #indreshsangeet #indreshshadi #shipra #virandavan #virndawan #indreshmaharaj #marriage #shadi #indresjimaharaj #5december #indreshupadhyayji #shipra #shipraindres #dhirendrakrishnashastri #kumarvishwas #bpraak #vivah
#shipraindreshwedding #indreshjimaharaj❤❤❤ #shiprabawa #indreshupadhyayji #jaijaikishadi #shipraindra #Indresh Upadhyay Wedding #ShipraBawa #IndreshJiKiShadi #IndreshWedsShipra #IndreshJiWife #JaipurWedding #Bageshwar Dham #IndreshJiMaharaj #Sanatan
Indresh Upadhyay Wedding: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी शिप्रा मूल रूप से हरियाणा के यमुना नगर निवासी हैं। उनके पिता का नाम पं. हरेंद्र कुमार शर्मा है, जो पूर्व DSP हैं। हालांकि, शिप्रा के वर्तमान पते की बात करें तो उनका वर्तमान निवास पंजाब का अमृतसर है।
शिप्रा संग शादी के पवित्र बंधन में बंधे प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय
Indresh Upadhyay Wedding: प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायक इंद्रेश उपाध्याय आज 5 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। वृंदावन के कथावाचक के रूप में विख्यात इंद्रेश उपाध्याय ने हिंदू रीति रिवाज के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में हरियाणा की शिप्रा शर्मा से शादी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शादी के सभी कार्यक्रम जयपुर के होटल ताज आमेर में आयोजित किए गए। इस खास मौके पर देश भर के कई प्रसिद्ध संत, महात्मा और कथावाचक समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस बीच कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। ये तस्वीरें इंद्रेश उपाध्याय के चाहने वालों का दिल जीत रहीं हैं।
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा
101 पंडितों की मौजूदगी और मंत्रोच्चार के बीच भव्य शादी
इंद्रेश उपाध्याय ने हरियाणा की शिप्रा शर्मा के संग शादी की है। जयपुर के होटल ताज आमेर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ करीब 101 पंडितों की उपस्थिति और मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए हैं। इस खास पल के साक्षी बनने के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथावाचक चित्रलेखा, पंजाबी सिंगर बी प्राक, कवि कुमार विश्वास समेत कई प्रमुख हस्तियां जयपुर पहुंची।
वहीं, इंद्रेश उपाध्याय की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। जयपुर की ग्रैंड शादियों में से एक इस शादी की तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही हैं। कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और उनकी दुल्हन बनीं शिप्रा शादी के जोड़े में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। शिप्रा गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी और लाल रंग के दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
पूर्व DSP की बेटी हैं शिप्रा
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी शिप्रा मूल रूप से हरियाणा की यमुना नगर निवासी हैं। उनके पिता का नाम पं. हरेंद्र कुमार शर्मा है, जो पूर्व DSP हैं। हालांकि, शिप्रा की वर्तमान पते की बात करें तो उनका वर्तमान निवास पंजाब का अमृतसर है। वहीं, इंद्रेश उपाध्याय वृंदावन के एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं। इनके पिता पं. कृष्णाचंद्र जी शास्त्री भी एक कथावाचक हैं। इनका वर्तमान पता वृंदावन धाम है।
शादी के पवित्र बंधन में बंधे कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शिप्रा संग लिए 7 फेरे #indreshji #shiprabawa
• हर बार हमारा दिल टूटा पलाश से शादी टलने क...
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: