एक प्रांगण मे दो उच्च विधालय रहने से छात्रो को परेशानी Aradhna news hjp
Автор: ARADHANA NEWS HJP
Загружено: 2022-10-03
Просмотров: 17
Описание:
वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के
मियां बैरो पंचायत स्थित हांसी मलाही गांव स्थित
आदर्श उच्च विधालय हांसी का स्थापना 2 जनवरी 1980 को किया गया था.इसी प्रांगण मे विगत वर्षो मे शिक्षा विभाग वैशाली द्वारा उच्च माध्यमिक विधालय मियां बैरो के स्थापना करने की अनुमति दी गयी.यह आदेश शिक्षा के हित मे न ही समाज हीत मे उचित प्रतिक होता है , छात्रो सहित अभिवावकों मे शिक्षा विभाग के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है.मालूम हो कि बिहार सरकार कि योजना है कि प्रत्येक पंचायत मे उच्च विधालय नही है,उस पंचायत मे एक मध्य विधालय को उत्क्रमित कर उच्च विधालय बनाया जाना है. लेकिन जिस कैम्पस मे पहले से एक उक्त विधालय चल रहा हैं वहाँ बिहार सरकार के नियम के विरुद्ध जाकर शिक्षा विभाग वैशाली ने पुर्व से चल रहा आदर्श उच्च विधालय हांसी मलाही के परिसर मे ही स्थापित राजकीय मध्य विधालय हांसी मलाही को उत्क्रमित कर उच्च विधालय को उच्च विद्यालय मे अपग्रेड करने से पंचायत के शिक्षा प्रेमी सहित उक्त विधालय के प्रचार्य,शिक्षक सहित अभिवावकों,एवं छात्रों मे रोष व्याप्त हैं मालूम हो कि राजकीय मध्य विधालय,हांसी मलाही के अलावा मियां बैरो पंचायत मे सात मध्य विधालय संचालित हैं जिसके परिसर मे कोई उच्च विधालय नही हैं.इस संबंध मे उक्त विधालय के प्रचार्य भारत भुषण प्रसाद सिह,सामाजिक विज्ञान के शिक्षक ललन सिह,गणित शिक्षक संजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध मे वैशाली शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देने के वाद भी आज तक को करवाई नही की गयी जिससे शिक्षा प्रेमियों,शिक्षक सहित छात्रो मे शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा हैं.
इस संबंध मे शिक्षा पदाधिकारी भगवानपुर प्रमोद बिहारी प्रसाद ने बताया कि सर्व शिक्षा परियोजना के द्वारा सभी औपचारिकताये पुरा करने पर स्वीकृत किया जाता है.
Aradhna news hjp
नवीन कुमार सिह कि रिपोर्ट
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: