आलसी मेंढक 🐸 की प्रेरणादायक (Motivational) कहानी | आरक्षण बचाओ अधिकार छीनों | जागो बहुजन जागो! |
Автор: Sangh 77
Загружено: 2022-01-22
Просмотров: 12
Описание:
आलसी मेंढक 🐸 की प्रेरणादायक (Motivational) कहानी | आरक्षण बचाओ अधिकार छीनों | जागो बहुजन जागो! |
आप एक प्रयोग कीजिए, एक भगौने में पानी डालिये और उसमे एक मेंढक छोड़ दीजिये। फिर उस भगौने को आग में गर्म कीजिए।
जैसे जैसे पानी गर्म होने लगेगा, मेंढक पानी की गर्मी के हिसाब से अपने शरीर को तापमान के अनकूल सन्तुलित करने लगेगा।
मेंढक बढ़ते हुए पानी के तापमान के अनकूल अपने को ढालता चला जाता है और फिर एक स्थिति ऐसी आती है की जब पानी उबलने की कगार पर पहुंच जाता है। इस अवस्था में मेंढक के शरीर की सहनशक्ति जवाब देने लगती है और उसका शरीर इस तापमान को अनकूल बनाने में असमर्थ हो जाता है।
अब मेंढक के पास उछल कर, भगौने से बाहर जाने के अलावा कोई चारा नही बचा होता है और वह उछल कर, खौलते पानी से बाहर निकले का निर्णय करता है।
मेंढक उछलने की कोशिश करता है लेकिन उछल नही पाता है। उसके शरीर में अब इतनी ऊर्जा नही बची है की वह कूद कर बाहर आ सके क्योंकि उसने सारी शक्ति तो पानी के बढ़ते हुए तापमान को अपने अनुकूल बनाने में ही खर्च कर दी,
कुछ देर हाथ पाँव चलाने के बाद, मेंढक पानी में मरणासन्न होकर पलट जाता है और फिर अंत में मर जाता है।
यह मेंढक आखिर मरा क्यों ?
सामान्य उत्तर यही होगा की उबलते पानी ने मेंढक की जान ले ली है लेकिन यह उत्तर गलत है।
सत्य यह है की मेढक की मृत्यु का कारण, उसके द्वारा उछल कर बाहर निकलने के निर्णय को लेने में हुयी देरी थी। वह अंत तक गर्म होते माहौल में अपने को ढाल कर सुरक्षित महसूस कर रहा था,और वह मर गया..
• अतः हर अपने अधिकारो के खिलाफ उठने वाली आवाज का विरोध करिये,
• अपने समाज के उपर हो रहे अत्याचार का विरोध कीजिए,
• अपने समाज को गुमराह करने वाले नेताओं का विरोध कीजिए,
• अपने फायदे के लिए आपके समाज को इस्तमाल करने वाले नेतृत्वकर्ता का विरोध कीजिए, वरना आप भी मेंढक बन जाएंगे।
जागो बहुजन समाज के लोगों जागो जागो! वरना बहुत देर हो जाएगी
आरक्षण बचाओ अधिकार छीनों
the_story of the lazy frog
____________________________________________
Subscribe 👉 Sangh77
अगर आपको हमारा काम पसंद है तो हमें आर्थिक मदद करें आप UPI फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जरिए मदद कर सकते हैं।
UPI Address : 9926563406@ybl
Phone Pay - 9926563406
Google pay - 9926563406
Paytm - 992656340
Amazon pay - 9926563406
___________________________________________
🙏🌹#जागो_ओबीसी_एससी_एसटी_जागो 🌹🙏
🌹#शिक्षित_बनो_संगठित_रहो_संघर्ष_करो🌹
🌹#आरक्षण_बचाओ_अधिकार_छीनों🌹
🌹#जागो_बहुजन_समाज_के_लोगों_जागो🌹
🌹#नींद_से_जागो_कौम_के_लोगों🌹
🌹#यह_धर्म_नही_यह_धंदा_हैं🌹
🌹#यहाँ_पढा_लिखा_भी_अंधा_हैं🌹
🌹#शिक्षित_बनों_संगठित_रहों_संघर्ष_करों🌹
🌹#निकलो_बाहर_मकानों_से🌹
🌹#जंग_लडो_बेईमानो_से🌹
🌹🇪🇺#जागो_अंधभक्तो_जागो🇪🇺🌹
🌹#भारत_देश_की_अखंडता_बचाओ🌹
🌹#ईव्हीएम_मुक्त_भारत_बनाओं🌹
🌹#शिक्षित_बनों_और_शिक्षित_करों🌹
🇮🇳🇮🇳🇮🇳बोल 85 जय मूल निवासी 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🌹जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय भारत 🌹
🌹जय फुलेजी जय बिरसा जय भीम जय संविधान 🌹
🇮🇳Jaago Bahujano Jaago Moolniwasiyo🇮🇳
SC, ST, OBC & MINORITY AKTA ZINDABAD
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
#The_Story_of_The_lazy_frog
#Motivational_Story_in_Hindi
Share || Subscribe || Like || Comment ||
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: