BIJNOR KHABAR || नजीबाबाद दो नौ जवानों ने कर दिया भारत का नाम रोशन जोश गेम बनाकर
Автор: BIJNOR KHABAR TV
Загружено: 2020-09-06
Просмотров: 230
Описание:
बिजनौर खबर टीवी कांटेक्ट नंबर 9511841479
कहते है कि अगर मन में कुछ करने का जज़्बा हो तो बड़े से बड़ा काम भी आसान हो जाता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया बिजनौर के दो नौजवान इंजीनिरिंग करने वाले छात्रों ने महज़ चार महीने की मेहनत से जोश नाम का बच्चो का मोबाइल गेम तय्यार कर दोनों ने देश का नाम रोशन किया है जिसे लेकर पीएम मोदी से लेकर यूपी के सीएम ने होनहार छात्रों को बधाई दी है देखिये बिजनौर से एक खास रिपोर्ट ये है बिजनौर के नजीबाबाद इलाके के रहने वाले बीटेक सेकंड ईयर के छात्र एकांश गहलोत व् वैभव बहादुर सक्सैना जो दोनों आपस में गहरे दोस्त है /देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर मोदी जी की मन की बात सुनकर उससे प्रेरणा लेकर दोनों कम उम्र के नौजवान छात्रों ने महज़ चार से पांच महीने की मेहनत में मोबाईल पर जोश नाम का बच्चो का गेम की खोज कर उसे तय्यार किया है /हालाँकि एकांश को गेम को बनाते वक़्त कई परेशानियों से भी जूझना पड़ा था क्यूंकि ये बिलकुल अलग प्रोजेक्ट था /वही नौ जवान इंजीनिरिंग करने वाले छात्रों का गेम बनाने यह मकसद है की सभी भारतवासियो को अपने देश की बनी निर्माण की चीज़ो पर गर्व होना चाहिए ताकि हम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण का हिस्सा बन सके / यही वजह है कि दोनों नौजवान छात्रों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी व् यूपी के सीएम ने टिवटर के ज़रिये बधाई सन्देश भेजा है /बहरहाल इनकी कामयाबी से जहाँ इलाके के लोग दोनों को बधाई देते नज़र आ रहे है तो देश के कोने कोने से होनहार छात्रों को बधाई सन्देश मिल रहा है
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: