Instant sambhar No दाल का उबालना No अलग से तड़के का झंझट Quick Instant Yummy सांभर
Автор: Yv Recipe
Загружено: 2023-09-08
Просмотров: 53
Описание:
Instant sambhar। # Hale & Hearty # Vijaya’s Hale & Hearty
सांभर कैसे बनाते हैं # sambhar banane ki recipe # How to cook easy and yummy sambhar
साम्भर बनाने की आसान रेसिपी # फटाफट साम्भर बनाने की recipe # @सांभर बनाने की रेसिपी @Yv_Recipe
आज हम सांभर बनायेंगे फटाफट वाला instant सांभर ।
सांभर बनाने के लिए हमें चाहिये
अरहर की दाल 1कटोरी
सब्ज़ियों में मैं डाल रही हूँ गोभी, ज़ुकीनी, शिमला मिर्च, बींस, प्याज़ , लहसुन, पत्ता गोभी
आप अपनी पसंद और availability के अनुसार डालें।
इमली 1चम्मच
1चम्मच सरसों का तेल
नमक मिर्च हल्दी सांभर मसाला स्वादानुसार
हींग चुटकी भर
कड़ी पत्ते
कैसे बनायेंगे सांभर
कुकर में डालेंगे सरसों का तेल एक कड़छी
हींग डालेंगे चुटकी भर
जीरा
सरसों के बीज
कड़ी पत्ते
गोभी, ज़ुकीनी और बींस डालेंगे मिक्स करेंगे ।
फिर डालेंगे पत्ता गोभी, सिमला मिर्च, लहसुन और काटे प्याज़ ।
सब मिक्स करते रहेंगे और मिक्स करेंगे मसाले नामक मिर्च हल्दी स्वादानुसार ।
इसके बाद सांभर मसाला डालेंगे।
एक गिलास के क़रीब पानी डालेंगे और कुकर को करेंगे बंद । दो से तीन whistle आने तक पकने देंगे।
स्टीम निकालने का इंतज़ार करेंगे। मैश करते हुए कड़छी चलायेंगे।
मैंने इमली की पेस्ट डाली है एक चम्मच, आप पेस्ट या इमली का पानी अपने स्वादानुसार डाल सकते हैं।
और अब उबलता पानी डालेंगे अपनी required consistency के अनुसार।
नमक मसाले taste करके चेक कर लेंगे, अगर कम लगेगा तो और डालेंगे।
हमारा सांभर बिलकुल तैयार है serve करेंगे चावल या इडली के साथ।
आप ज़रूर ट्राइ कीजियेगा, आपको बहुत पसंद आने वाला है ये easy और quick सांभर।
कॉमेंट कीजियेगा कि कैसा बना और आपने साम्भर को किस के साथ सर्व किया।
मेरे चैनल को subscribe भी ज़रूर कीजियेगा, like, share और comment कीजियेगा
Thank you for watching👌
ख़ुश रहें स्वस्थ रहें 😊
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: