महाकुंभ 2025 -10 लाख श्रद्धालुओं ने किया कल्पवास का समापन! क्या है परंपरा-महत्व? | Tilak Patrika 🙏
Автор: Tilak Patrika
Загружено: 2025-02-18
Просмотров: 1474
Описание:
प्रयागराज की पावन धरा पर सनातन का महाउत्सव लगातार इतिहास रच रहा है। पवित्र और दिव्य त्रिवेणी संगम के तट पर दुनिया भर से पहुंचे साधु, संतों, महंतों, गुरुओं, आचार्यों, महामंडलेश्वरों, जगतगुरुओं और शंकराचार्यों का अद्भुत समागम है। लोग अध्यात्म और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। भव्य और दिव्य है महाकुंभ। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से आरंभ हो चुका है, जो 26 फरवरी तक होगा। श्रद्धालुओं के साथ-साथ कुंभ में लाखों की संख्या में साधु-संत पहुंचे हैं और उनके लिए विशेष तैयारी भी की गई है। इस पावन अवसर पर देश-दुनिया से आए करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। तिलक पत्रिका की टीम महाकुंभ मेले स्थल से लगातार ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही है और संत समाज की विभूतियों के अनमोल वचनों को आप सभी भक्तों तक पहुंचा रही है। इसी कड़ी में तिलक पत्रिका संवाददाता संजय मिश्रा ने कल्पवास की परंपरा, महत्व और अनुभव पर श्रद्धालुओं से की विशेष बातचीत। आप भी देखिए यह वीडियो और आत्मसात करिए साधु, संतों, महंतों, गुरुओं, आचार्यों, महामंडलेश्वरों, जगतगुरुओं और शंकराचार्यों के सुविचारों को।
"तिलक पत्रिका, एक अनूठा समाचार चैनल जो 24x7 प्रस्तुत करता है भारत के धार्मिक स्थलों की खबरें व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां। इस चैनल के माध्यम से आप जुड़ते हैं भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के साथ। यहां आप हर दिन हर क्षण देख सकते हैं भारतीय मंदिरों और तीर्थ स्थलों की नवीनतम और महत्वपूर्ण खबरें। यह चैनल आपको समाचारों के साथ-साथ भारतीय धार्मिक स्थलों के अलौकिक दर्शन का अद्वितीय अनुभव भी प्रदान करता है, जिससे आप ईश्वर की विभिन्न महिमाओं के बारे में भी जानते हैं।
""तिलक पत्रिका"" में प्रस्तुत होने वाली हर खबर से जुड़ा है उस धार्मिक स्थल का इतिहास, महत्व और मान्यताएं, जिससे आप उस स्थल की अद्भुतता को भी समझते है। साथ ही यहां आप देखते हैं लाइव पूजा, आराधना और धार्मिक आयोजनों की विवरणात्मक रिपोर्टिंग भी। तो धर्मस्थलों की समस्त जानकारियां व नवीनतम समाचार लाइव एवं वीडियो के माध्यम से सबसे पहले देखने के लिए आज ही जुड़िये ""तिलक पत्रिका"" के साथ।"
#kalpvas #kumbhujjain #kumbhharidwar #kumbhnasik #Mahakumbh2025 #ganga #sangam #nagasadhu #mela #amritsnan #akhada #mahadev #vishnu #hanuman #venimadhav #devotional #kumbh #KumbhMelaTraining #KumbhMela2025Prep #SpiritualTraining #PilgrimagePreparation
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: