#ABAAPITA
Автор: ABAA PITA
Загружено: 2019-04-13
Просмотров: 1681
Описание:
जय मसीह की दोस्तो आप सभी का फिर एक बार स्वागत है हमारे अब्बा पिता चॅनल में.
पिछले वीडियो मे हमने चिंता के बारे मे देखा था की परमेश्वर हमारी चिंता किस प्रकार करते है ! और परमेश्वर की शांति हमे नाराश नही होने देती. पर फिर भी आज मसीह लोग परमेश्वर की इस शांति को समझ नही पा रहे है और ना ही इस शांति का अनुभव ले पा रहे है!
परमेश्वर की इस सच्ची शांती को समझ ने के लिये और उस सच्ची शांती का अनुभव करने से पहले हमे परमेश्वर की यह सच्ची शांति क्या है यह जानना बोहत जरूरी है!
और आज इस वीडियो मे हम परमेश्वर की इसी सच्ची शांति को तीन मुद्दों के जरिये सिखेंगे तो चलिये हम देखते है...
१) परमेश्वर की सच्ची शांती क्या है ?
२) परमेश्वर की यह सच्ची शांती किस के लिये है ?
३) परमेश्वर की सच्ची शांती कैसे पाये ?
● १) परमेश्वर की सच्ची शांती क्या है ?
बाइबल हमे बताती है जब येशू मसीह का पुनरुत्थान हुआ तब येशू मसीह ने चेलो को दर्शन देकर कहा, की "तुम्हे शांती मिले" अगर शांती इस शब्द का अर्थ हम इब्री भाषा मे देखे तो हमे पता चलता है की शांती को इब्री भाषा मे शलोम कहा जाता है ! इसका मतलब येशू मसीह ने उन चेलो से कहा,की "तुम्हे शालोम मिले"
और इस शालोम शब्द के पांच अर्थ हमे पता चलते है जिसे हम एक-एक देखेगे...
शलोम शब्द का पहला अर्थ है !
१)संपूर्णता :- बाइबल हमे बताती है कि यीशु मसीह के एक ही बलिदान के द्वारा हम पवित्र किये जाते है और उसने हमे सदा-सर्वदा के लिये संपूर्ण सिद्ध किये कर दिया है ! (इब्रानियों १०:१४)
२) चंगाई (स्वस्थता)- बाइबल हमे बताती है यीशु मसीह हमारे सारे पापो को आप ही अपनी देह पर लिये हुए चढ गया (१ पतरस २:२४) इसलिये की हम पापो के लिये मरकर धार्मिकता के लिये जीवन जिये और (यीशु) उसी के खाये गये कोडो के द्वारा हम चंगे हुये है ( यशायाह ५३:४,५,१२)(गलतियों ३:१३)
३) शालोम का तीसरा अर्थ है- "समृद्धि" २ कुरुन्थियो की पत्री ८ वा अध्याय वचन ९ हमे कहता है कि येशू मसीह हमारे लिये ही धनी होकर कंगाल बना ताकि उसके कंगाल होने से हम हर (आत्मिक,आर्थिक,शारीरिक, पारीवारिक) क्षेत्रो मे धनी हो जाये.
४) शालोम का चौथा अर्थ है "शांती"
परमेश्वर का वचन हमे कहता है कि हम विश्वास ही से धर्मी ठहराये गये है और यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर की सच्ची शांती हमे मिली है ! (रोमियो ५:१)
५) और पांच नंबर पर है "परमेश्वर के साथ दोस्ती ! विशेष रूप से वाचा के संबंध मे !
बाइबल हमे बताती है कि परमेश्वर ने हम से वाचा बांधी है कि वे हमारे पापों को दूर करेंगे (यशायाह २७:९, यशायाह ४३:२५, यशायाह ५४:९) और परमेश्वर अपनी खुद की शप्पथ खाकर कहते है कि मेरी यह वाचा नूह के समय जलप्रलय के समान पृथ्वी डूबी थी,वैसे फिर न डूबेगी,और ना ही मै फिर कभी तुझ पर क्रोधित होऊगा और ना मै तुझको धमकी दूंगा. यह परमेश्वर का प्रेम है कि ये चीजें वह हमे अपने पुत्र यीशु मसीह के द्वारा (संपूर्णता,चंगाई(स्वस्थता),समृद्धि,शांति और परमेश्वर के साथ दोस्ती विशेष रूप मे वाचा के संबंध मे) शालोम शांती के द्वारा देते है!
हमारा दूसरा मुद्दा है की
● २) परमेश्वर की यह सच्ची शांती किन लोगो के लिये है
युहन्ना रचित सुसमाचार १४ अध्याय वचन २७ मे हमे पता चलता है ! कि यीशु मसीह ने अपनी सच्ची शांति हमे दी है! और यह सच्ची शांती हर एक व्यक्ति के लिये है जो यीशु मसीह पर विश्वास करते है, क्योंकि प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने वाला हर एक व्यक्ति धर्मी गिना जाता है ! और यह परमेश्वर की शांती हर एक परमेश्वर के धर्मीजन के लिए ही है (यशायाह ४८:२२), (यशायाह ५७:२१) ! बाइबल बताती है ! वह हमारे ही शांति के लिए उस पर ताडना पडी ताकि हम भरपूरी से उस शांती का अनुभव ले सके.
तो हम परमेश्वर की इस सच्ची कैसे पाये ?
●३) परमेश्वर की सच्ची शांती कैसे पाये ?
अगर हम मरकुस रचितसुसमाचार ४ अध्याय वचन ३५-४१ तक पढते है तो हमे पता चलता है कि यीशु मसीह अपने चेलो के साथ नाव मे बैठकर कही जा रहे थे तब अचानक समुदर मे तूफान आ गया और सब चेले डरने लगे कि वे मर जाएंगे तब उन्होंने यीशु मसीह से कहा कि प्रभु हमे बचा हम नाश हो रहे है, तब प्रभु येशु ने डाँटकर "शांत रह" और बाइबल हमे बताती है तूफान उसी वक्त रुक गया और चले अचंबित हो गये और कहने लगे कि यह कौन है जो तूफान को भी शांत करता है !
आज जब भी हमारे जीवन मे कोई बडी समस्याऍ आती है तब हम अशांत और चिंतित हो जाते है लेकिन यीशु मसीह ने हमे इन सारी बातों के ऊपर जय पाने के लिए हमे इस संसार की नही पर अपनी सच्ची शांति दी है ! जो हमे हिम्मत देकर निडर बनाती है!
और ये सच्ची शांति पवित्र आत्मा का एक फल (गलतियों ५:२२) है और आशीष भी (भजनसंहिता २९:११) और इसलिये हमे इसे हमे परमेश्वर से मांगना है ! और हमारे मानने पर हमारा स्वर्गीय पिता हमे जरूर अपनी शांति देगा !
इसलिए प्रतिदिन परमेश्वर की इस सच्ची शालोम शांति का आनंद ले और जयवंत जीवन जिये
परमेश्वर की शांति और अनुग्रह आप सभी पर होती रहे ! गॉड ब्लेस यू...
For notes : https://abaapita.blogspot.com/
we use background music by
• TOP 10 Popular SONGS used by YOUTUBERS !
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: