मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर अंकित सेरसा के लिए ये बोले उसके चाचा | Moose Wala Case Update
Автор: ABP NEWS
Загружено: 2022-07-05
Просмотров: 56142
Описание: सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद भागते बेख़ौफ़ शूटर्स, गाड़ी में पिस्तौल लहराकर मनाया जश्न. जश्न में शामिल है शूटर अंकित सेरसा, महज 18 साल की उम्र के इस लड़के ने दोनो हाथों से पिस्तौल से की थी मुसेवाला पर फायरिंग. इतना ही नही अंकित सेरसा पर कत्ल का ये पहला इल्ज़ाम जिसे इसने अंजाम दिया था और उसके बाद मनाया था जश्न. abp news की टीम सेरसा गाँव अंकित के घर पहुचीं.. अंकित के चाचा नवीन कुमार ने बताया कि परिवार में माता पिता के अलावा एक बड़ा भाई और बहन है, माँ बाप फैक्ट्री में काम करते है. अंकित ने नवी कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. अंकित लोक डाउन के दौरान बहादुरगढ़ अपने रिश्तेदार के घर चला गया था. जिसके बाद अंकित पर मोबाइल स्नैचिंग का एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बहादुरगढ़ में ही अंकित की लॉरेन्स के गुर्गों से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद पिता से डाट पड़ने पर करीब 4 महीने पहले अंकित ने घर भी छोड़ दिया था.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: