संज्ञानात्मक विकास का अर्थ (Meaning of Cognitive Development)M.Ed/B.Ed/D.El.Ed/NET/CTET -1
Автор: TT Education
Загружено: 2022-01-28
Просмотров: 1711
Описание:
Meaning of Cognitive Development
शिक्षा मनोवैज्ञानिकों का मत है कि शिक्षकों के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है और जिसे उन्हें समझना नितांत आवश्यक है वह है छात्रों का संज्ञानात्मक विकास का अग्नेटिक डेवलपमेंट संज्ञान का कमीशन से तात्पर्य एक ऐसी प्रक्रिया से होता है जिसमें संवेदन प्रत्यक्ष प्रतिमा धारणा प्रत्याहार समस्या समाधान चिंतन दरगाह जैसी मानसिकता क्रियाएं सम्मिलित होती हैं अतः संज्ञान से तात्पर्य जैसा कि निशा 1967 ने कहा है संवेदी सूचनाओं को विवाह करके उसका रूपांतरण विस्तरण संगठन पुनः लाभ रिकवर तथा उसका समुचित प्रयोग करने से होता है संज्ञानात्मक विकास से तात्पर्य बालकों में किसी संवेदी सूचनाओं को ग्रहण करके उस पर चिंतन करने तथा क्रमिक रूप से उसे इस लायक बना देने से होता है जिसका प्रयोग विभिन्न परिस्थितियों में कल के वे तरह-तरह की समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं अस्पष्टता इस ढंग का विकास बालकों में होने वाले बौद्धिक विकास से संबंधित है जो वर्ग में शिक्षकों के लिए एक प्रमुख विषय है संज्ञानात्मक विकास के अध्ययन के क्षेत्र में जीन पियाजे का सिद्धांत एक अभूतपूर्व सिद्धांत माना गया है उन्होंने बालकों के चिंतन एवं तालुका के विकास के जैविक तथा संरचनात्मक तत्व पर बल देकर संज्ञानात्मक विकास की व्याख्या की है बाद में यह सोनिया जी की विचारधारा को अधिक विस्तृत कर एक नया सिद्धांत दिया जो शिक्षकों के लिए और भी अधिक उपयोगी सिद्ध हुई फिर बाद में वाइगोत्सकी ने भी संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत विकसित करके इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: