Kulti News : कुल्टी के युवा मानवता की मिसाल
Автор: Reason 2 Smile
Загружено: 2025-07-29
Просмотров: 79
Описание:
रिया, एएनएम न्यूज़ : मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे कुल्टी के न्यू रोड स्थित बस स्टैंड के पीछे बने हाई ड्रेन में एक बछड़ा गिर गया और नाले में फंस गया। पहले तो बछड़े ने खुद नाले से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं आ सका और करीब 10-15 मिनट तक छटपटाता रहा। जब कुल्टी बंधुमहल क्लब के कुछ युवा सदस्यों और स्थानीय युवकों ने यह घटना देखी, तो वे तुरंत इकट्ठा हुए और बछड़े को नाले से बाहर निकालने के लिए एक साथ टूट पड़े।
बछड़े को नाले से बाहर निकालने में सबसे अहम भूमिका छटू और मुन्ना नाम के दो युवकों ने निभाई। बछड़े की जान बचाने के लिए मुन्ना नाम का एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर हाई ड्रेन में उतरा और बछड़े को सुरक्षित उस जगह ले आया जहाँ से बछड़े को नाले से बाहर निकाला जा सकता था। छटू नाम का एक युवक वहाँ पहले से ही रस्सी लेकर खड़ा था। जैसे ही बछड़ा उसके पास आया, उसने तुरंत उसे रस्सी में जकड़ लिया और उसके बाद सभी ने मिलकर गाय के बछड़े की जान बचाई।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: