सच कहने का साहस करता व्यापारी, कोतमा नगर का करोड़पति व्यापारी भी रोड मे दुकान लगाने को आमादा
Автор: Deepesh Live
Загружено: 2025-02-25
Просмотров: 42069
Описание: पूरे नगर की अव्यवस्था का आलम कुछ ऐसा है की करोड़पति व्यापारी भी फुटपाथ मे दुकान लगाने को आमादा है, सब्जी मंडी रोड मे पांच से आठ फिट तक शेड या तिरपाल की छाया बनाकर उसके नीचे दुकान सजाई जा रही है, स्टेशन से पुराना हॉस्पिटल रोड की स्थिति ऐसी है की एक फोर व्हीलर आ जाए तो बगल से पैदल आदमी नहीं निकल सकता, गाँधी चौक से पुराना स्टेट बैंक तक पार्किंग मे लगभग स्थाई कब्ज़ा है, गाँधी चौक से आजाद चौक की पार्किंग मे दोनों तरफ दुकान लग जाती है, जया डेयरी, राजा मोबॉईल, बिंदास कलेक्शन के ग्राहकों को मजबूरी मे रोड मे गाड़ी खड़ी करनी पड जाती है, भाजपा नेता चंदू वारसी ने तो यहाँ तक कह दिया की गाँधी चौक से महावीर मार्ग की ओर लग रही अतिक्रमण मे कुछ दुकानों को तो स्वंय कलेक्टर पीछे नहीं करवा सकता, वही सोशल मीडिया मे नगर के जागरूक लोगो द्वारा इस भ्रमण कार्यक्रम को एक औपचारिकता बताया, उन्होंने कहा की ये अतिक्रमणकारी यातायात पुलिस और नगर प्रशासन को गंभीरता से ही नहीं लेते, अब देखना ये होगा की यातायात व्यवस्था किस हद तक सुधरती है
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: