राजेश यादव उर्फ कल्लू द्वारा गांजा/हेरोइन/की ₹ 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति तहत की गयी कुर्क
Автор: P7 भारत न्यूज नेटवर्क
Загружено: 2025-12-26
Просмотров: 541
Описание:
सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः26.12.2025
हिस्ट्रीशीटर/गैंग लीडर-राजेश यादव उर्फ कल्लू द्वारा गांजा/हेरोइन/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की गयी ₹ 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत की गयी कुर्क —
उत्तर प्रदेश सरकार की जीरों टॉलरेंस नीति के क्रम में माफियाओं एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्यवाही के तहत जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर के आदेश के क्रम में आज दिनांकः26.12.2025 को मीरजापुर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-218/2025 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर/गैंग लीडर-राजेश यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा गांजा/हेरोइन/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री एवं अवैध समाज विरोधी क्रियाकलाप से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति अनुमानित कीमत ₹ 27.6 करोड़ को अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया । अवैध गतिविधियों से अभियुक्त द्वारा अपने परिवार जन के नाम पर खऱीदी गयी अचल सम्पत्ति का विवरण निम्नवत है —
1. आ०नं० 1340 रकबा 0.3670 हे0 में से रकबा 1680 वर्गफीट' स्थित मौजा कंतित तहसील सदर मीरजापुर विक्रीत रकबा 144.98 वर्गमीटर रजिस्ट्री नम्बर 7886 दिनांक 28.08.2019 को अभियुक्त राजेश यादव की भाभी श्रीमती रिंकू पत्नी पप्पू निवासिनी कंतित गोसाईपुरवां नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर के नाम से क्रय हुआ है ।
2. आ0नं0 190 रकबा 0.5880हे0 में से रकबा 0.1470हे0 स्थित मौजा कौड़ियारा तप्पा 96 परगना कंतित तहसील सदर जनपद मीरजापुर रजिस्ट्री नम्बर 5914 दिनांक 17.05.2022 को अभियुक्त द्वारा अपनी बहन श्रीमती निर्मला देवी पत्नी शिवलाल निवासिनी कौड़ियारा परगना कंतित थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व अन्य के नाम से क्रय हुआ है ।
3. आ0नं0 631 रकबा 0.5060 हे० स्थित मौजा कंतित तप्पा छानबे परगना कंतित तहसील सदर जनपद मीरजापुर दान वाली जमीन का रकबा 0.5060 हे0 रजिस्ट्री नम्बर 3626 दिनांक 22.03.2024 को अभियुक्त राजेश यादव द्वारा अपनी मां श्रीमती हिरावती पत्नी स्व० बुद्धिराम व भाई रामजनम पुत्र स्व० बुद्धिराम निवासीगण नचनियाबीर कंतित थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर के नाम से क्रय हुआ है ।
आपराधिक इतिहास(गैंग लीडर-राजेश यादव उर्फ कल्लू) —
1. मु0अ0सं0-428/2006 धारा 506,504,457,450,376,354बी भादवि, 3(1)द व 3(2)एससी/एसटी एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-458/2007 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-351/2008 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-774/2008 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0-593/2010 धारा 201,304 भादवि, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0-358/2017 धारा 307,34,504 भादवि, 3(1)द,ध व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0-87/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0-106/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
9. मु0अ0सं0-165/2022 धारा 147,148,149,307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
10. मु0अ0सं0-48/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
11. मु0अ0सं0-29/2025 धारा 109,115(2),308(5),351(2),352 बीएनएस, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
12. मु0अ0सं0-30/2025 धारा 61(2) बीएनएस, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
13. मु0अ0सं0-32/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: