आधी-अधूरी तैयारी के साथ नई बिल्डिंग में शुरू हुआ बादली उपमंडल कार्यालय, लोग परेशान।
Автор: Mahavir Gulia
Загружено: 2025-12-23
Просмотров: 276
Описание:
आधी-अधूरी तैयारी के साथ नई बिल्डिंग में शुरू हुआ बादली उपमंडल कार्यालय, लोग परेशान। #breakingnews #badli #sdm #bilding #karyalay #upmandal #jhajjar
@BramastaAdhijaya
@ArmySarkariTayari
@NaisaAlifiaYurizaNAY
@YT_nabil-w3q
@BadLipReading
@UPMandalklp
@poojajyotishkaryalay
@No1gramintvshorts
@PreshAndRome
@StvHaryanaNews1
बादली उपमंडल कार्यालय सोमवार को बादली बाईपास पर बनी उप मंडल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। बिल्डिंग में अभी आधे से ज्यादा काम पेंडिंग पड़ा हुआ है। इसके बाद भी उपमंडल प्रशासन द्वारा जल्दबाजी दिखाते हुए उपमंडल कार्यालय को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।
नई बिल्डिंग का मुआयना करने से पता चलता है कि बिल्डिंग में अभी बहुत सा कार्य शेष है, जिस पर आज मिस्त्री मजदूर काम करते भी दिखाई दिए।अगर देखा जाए तो बिल्डिंग के अंदर अभी न ही किसी प्रकार की खोखे रखने की जगह चिन्हित की गई है, ना ही कोई पार्किंग है, बिल्डिंग के आगे का हिस्सा कच्चा पक्का पड़ा हुआ है। मिट्टी आदि डाली हुई है। बिल्डिंग के बहुत से कमरों में अब भी काम चल रहा है, अगर पूरी गति से काम किया जाता है तो भी काम पूरा होते-होते लगभग 1 महीने का समय और लग सकता है। इस सब के बाद भी उपमंडल कार्यालय को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। इसमें ऐसी कोई जगह चिन्हित नहीं की गई है जिससे पता लगे कि यहां पर वकीलों या अन्य लोगों के खोखे रखे जाएंगे, कहां पर पार्किंग होगी, कहां पर किसका एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पशुपालन विभाग या अन्य विभागों के कार्यालय होंगे।
ग्रामीणों का मानना है कि जहां पर सालों इंतजार किया गया था वहां पर कुछ समय और इंतजार किया जा सकता था। बिल्डिंग का काम पूर्ण होने पर ही अगर उपमंडल कार्यालय को यहां शिफ्ट किया जाता तो अच्छा रहता।
इस विषय में बात करने पर बादली एसडीएम रमन गुप्ता ने बताया कि बिल्डिंग का काम काफी समय से चल रहा है। यहां पर लगातार लेट लतीफी हो रही थी, जिसका कारण काम की अत्यंत की धीमी गति थी। उन्होंने कहा कि अब उप मंडल कार्यालय को यहां पर शिफ्ट कर दिया गया है। सारा काम निगरानी में रहेगा और बिल्डिंग का शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश रहेगी। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनवरी माह में बिल्डिंग का संपूर्ण काम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद उप मंडल कार्यालय और नवनिर्मित बिल्डिंग का विधिवत्त शुभारंभ कराया जाएगा।
नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के चलते सोमवार को ग्रामीणों को अपने काम कराने में खासी परेशानियां आई। अधिकारी जहां नई बिल्डिंग में पहुंच गए वहीं अन्य कार्यों के लिए टाइपिस्ट, वकील या अन्य कार्य करने के लिए सभी खोखे व कर्मचारी उपमंडल की पुरानी बिल्डिंग में ही रहे। नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने से लोगों को एकदम से यह भी नहीं पता चल पाया कि किस अधिकारी का दफ्तर किस जगह पर स्थित है। लोगों को आज खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब तक सभी खोखे व विभिन्न कार्य करने वाले कर्मचारी नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं हो जाते तब तक लोगों को दोनों बिल्डिंगों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ेगा, जिनकी आपसी दूरी लगभग 2 किलोमीटर की है। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक संपूर्ण रूप से नई बिल्डिंग में सभी व्यवस्थाएं नहीं हो जाती थी तब तक नई बिल्डिंग में कार्यालय शिफ्ट करने का कोई औचित्य नहीं बनता था।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: