ये भरेगा आपके घुटनों में ग्रीस (चिकनाई)। हड्डियों में कटकट और जोड़ों का दर्द का जादूई उपाय।
Автор: Ravigiribabakasach
Загружено: 2022-08-11
Просмотров: 2492783
Описание:
ये भरेगा आपके घुटनों में ग्रीस (चिकनाई)। हड्डियों में कटकट और जोड़ों का दर्द का जादूई उपाय।
रविगिरी बाबा का सच।
जी हां, यह वाकई में एक जादुई नुस्खा है। और इतना जल्दी यह दर्द को खींच लेगा । और हड्डियों में कट कट की आवाज आ रही है या जोड़ जोड़ में दर्द हो रहा है या बदनपुरा ही दर्द कर रहा है या पुराना सिर दर्द चला आ रहा है , इन सब बीमारियों को यह देखते ही देखते ठीक कर देगा यह वाकई सही बात है।
यह एकदम से आजमाया हुआ नुस्खा है परीक्षित योग है।
इस नुस्खे को जैसा मैं बताने जा रहा हूं या बताया है ,वैसे आप ले सकते हैं या फिर आप इस के लड्डू भी बना सकते हैं और खा सकते हैं।
अनुष्का बनाने के लिए आपको तीन चीजें लेनी होगी जो कि करीब-करीब हर घर में मिल जाती है वही चीज आपको लेनी है।
सफेद तिल 100 ग्राम।
खसखस सौ ग्राम। इसे इंग्लिश में पॉपी सीड कहते हैं और पोस्त दाना भी कहते हैं।
तीसरी चीज में आपको लेना है पुराना गुड।।
यह पुराना गुण होना चाहिए और पुराना घोड़ा आपको लेना है 200 ग्राम।
अब आपको दिल और खसखस को साफ कर लेना है और साफ करने के बाद में इन दोनों को अलग-अलग ग्रैंड कर लेना है पाउडर बना लेना है। और मिलाना नहीं है इनको अलग अलग डिब्बे में भरकर रख लेना है।
इनको अगर पीसने से पहले हल्का सा भून लिया तो यह पूछने में बहुत ही आसान हो जाएंगे और बहुत ही जल्दी पाउडर बन जाएगा।
इस नुस्खे को आपको सुबह शाम लेना है और कैसे लेना है वह भी आपको बता देता हूं । इसको क्या करना है कि एक चम्मच तिल का पाउडर और एक चम्मच खसखस का पाउडर और 10-12 ग्राम आपको गुड ले लेना है । और तीनों चीजों को कटोरी में डाल कर अच्छी तरह से मिला लेना है।
अब आप को थोड़ा-थोड़ा यह पाउडर लेकर के और चबाते जाना है और साथ में एक गिलास दूध लेना है और साथ में दूध पीते रहना है।
इस नुस्खे को आप 15 - 20 दिन करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वास्तव में आपके शरीर में बहुत ज्यादा दर्द कम हो गया है और घुटनों में जो कट कट की आवाज आ रही थी या घुटनों के रोग थे या घुटनों में दर्द था यह ठीक हो जाएगा।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: