Dalha Pahad | दलहा पहाड़ नाग पंचमी मेला 2023 |Akaltara Janjgirchampa
Автор: CG TOURIST GUIDE
Загружено: 2023-08-22
Просмотров: 13106
Описание:
दलहा पहाड़ नाग पंचमी मेला 2023
दलहा पहाड़ अकलतरा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
वैसे तो पूरे भारत में जंगल पहाड़ देखने को मिलते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के दलहा पहाड़ की कुछ अलग ही खास बात है कई प्रकार के रहस्य चमत्कार चुनौतियों से तो जुड़ा ही हुआ है लेकिन लाखों लोगों को पहाड़ चढ़ने का जज्बा ललक और वह भी बच्चे से लेकर बूढ़े तक में यही देखने को मिलता है
बिलासपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर एवं जांजगीर चांपा से लगभग 25 किलोमीटर के आसपास अकलतरा क्षेत्र में दलहा पहाड़ स्थित है जो लोगों के लिए पर्यटन एवं धार्मिक स्थल है
माना जाता है कि सतनामी समाज के संस्थापक गुरु घासीदास बाबा ने भी यहां पर तपस्या किया है और दलहा पौड़ी गांव में उन्होंने अपना अंतिम उपदेश भी दिया है
दलहा पहाड़ प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक वातावरण से सराबोर एक धार्मिक और प्राकृतिक स्थान है प्रकृति से जुड़े व्यक्ति अर्थात पहाड़ चढ़ने वाले के लिए यह पसंदीदा जगह है यह जगह उनके लिए बहुत ही खास है क्योंकि 800 मीटर की सीधी चढ़ाई करनी पड़ती है जो किसी एडवेंचर से कम नहीं है और यहां की खूबसूरत नजारा यहां की सूर्यास्त और सूर्योदय का समय जो वाकई में अलौकिक है कभी-कभी इस पहाड़ की चोटी से बादल नीचे भी दिखाई देता है
रहस्य और लोगों द्वारा मान्यता
लोगों द्वारा बताया जाता है कि ऊपरी हिस्से में तालाब स्थित है कहा जाता है कि इस तालाब में नाग पंचमी के समय जल ग्रहण करने से शरीर की रोग मुक्त हो जाती है साथ ही इस जगह के ऊपर हिस्से में एक गुफा भी है बाबा गुरु घासीदास जी ने दूल्हा पुरी में अपना अंतिम उपदेश दिया था जिसके कारण यह स्थान और भी पवित्र हो जाता है इस क्षेत्र के आसपास में ऐसे कई तालाब पहाड़ देखने को मिलेंगे और कई मंदिर की भी स्थापना यहां पर किया गया है जिसमें सूर्य मंदिर और जल कुंड स्थित है इनके अलावा यहां मुनि आश्रम कृष्ण मंदिर अर्धनारीश्वर नाग नागिन मंदिर स्थित है जिनके वजह से यहां नाग पंचमी के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है इस पहाड़ के निर्माण ज्वालामुखी से जुड़ा हुआ है पहाड़ को देखने से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें पत्थर निकला हुआ है वह चूना पत्थर से बना हुआ है और सबसे रोचक बात किया है कि यहां औषधि ग्राम के नाम से भी जाना जाता है साथ ही साथ स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जाता है कि यहां तालाब गुफा के साथ-साथ पुराने समय में सोने चांदी के सिक्के देखने को मिलते थे और आज भी तालाब और गुफा नजर आते हैं
#Dalhapahad #akaltarajanjgirchampa
#dalha
#cgtouristguide
thanks for waching
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: