19 लाख रूपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा लूट के पैसे समेत दो आरोपी गिरफ्तार
Автор: Shrey TV
Загружено: 2025-11-22
Просмотров: 239
Описание:
जबलपुर/मध्यप्रदेश
48घंटो में थाना विजय नगर अंतर्गत हुई 19 लाख रूपये की लूट का जबलपुर पुलिस ने किया खुलासा
रॉड से हमला कर लूट करने वाले दोनों लुटेरे भाई गिरफ्तार छीने हुये रूपयों में से नगद 14 लाख 71 हजार 490 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस, चाईना फोल्डिंग राड़ एवं 2 मोबाईल जप्त
वही बड़ी खबर जबलपुर जहां पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिह नेतृत्व में बनाई गई टीमों के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, फुटेजो के आधार पर आरोपियो के आने जाने के मार्ग में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, सभी फटेजों में आरोपी मास्क लगाये हुये थे जिसके सम्बंध में पतासाजी करते हुये मेडिकल स्टोर्स में लगे सीसीटीव्हीं फुटेज भी खंगाले गये,, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये 1-मोहित मनवानी उर्फ राहुल पिता अनिल मनवानी उम्र 26 वर्ष ,2-ऋषि मनवानी पिता अनिल मनवानी उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी गोल्डन टाउन कॉलोनी ग्रीनसिटी रोड़ थाना माढ़ोताल को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर दोनों भाईयों ने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये 14 लाख 71 हजार 490 रुपये पास में होना तथा शेष राशि बैंक खाते में जमा कर कई प्रकार के भुगतान करना स्वीकार किये।
वही आपको बता दें कि आरोपियों के कब्जे से नगद 14 लाख 71 हजार 490 रुपये एवं लैपटाप वाला बैग, चाईना फोल्डिंग राड एवं घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग कि एक्सिस स्कूटी जप्त करते हुये शेष राशि जिसे बैंक में जमा कर कई प्रकार के भुगतान किये गये के संबंध में अनुसंधान कर बरामदगी के प्रयास जारी है।
श्रेय टीवी से स्टेट हेड मध्य प्रदेश रमाकांत दुबे की खास रिपोर्ट
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: