नवरात्रि में मां सरस्वती की पूजा विधि और महत्व - navratri me saraswati puja ka mahatva
Автор: Ved Sansar
Загружено: 2020-10-22
Просмотров: 6433
Описание:
यह हम सभी जानते हैं कि नवरात्रि में देवी के तीन स्वरूपों यानि कि मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां काली की पूजा और अराधना की जाने की परंपरा है। वहीं, नवरात्रि के बीच में मां सरस्वती की पूजा की जाती है और इस पूजा से मनुष्य को ज्ञान, विद्या और बुद्धि का वरदान प्राप्त होता है। यही नहीं, मां सरस्वती की पूजा करने से संगीत, कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी आप हासिल कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि अगर आपकी कुंडली में विद्या बुद्धि का योग नहीं है या फिर शिक्षा की बाधा का कोई योग है तो नवरात्रि में मां सरस्वती की पूजा से आप इसको ठीक कर सकते हैं।
नवरात्रि में मां सरस्वती की पूजा विधि इस प्रकार है –
• अगर आप नवरात्रि में सरस्वती मां की पूजा करने जा रहे हैं तो आप इस दिन पीले या फिर सफ़ेद रंग का कपड़ा पहन लें। याद रहे कि काले या लाल रंग का कपड़ा ना पहनें।
• अब आप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर अपना मुंह कर लें और तभी अपनी पूजा पूर विश्वास के साथ शुरू करें।
• हां, एक और बात यह खास पूजा सूर्योदय के बाद ढाई घंटे या सूर्यास्त के बाद के ढाई घंटे में ही करें।
• मां सरस्वती को सफेद चन्दन के साथ-साथ पीला या सफ़ेद फूल ज़रूर अर्पित करें।
• और तो और प्रसाद में आप मां को मिसरी, दही और लावा समर्पित कर सकते हैं।
• इसी के साथ मां सरस्वती के बीज मंत्र – “ॐ ऐं नमः” या “ॐ सरस्वत्यै नमः” का जाप भी ज़रूर करें।
• बताते चलें कि मंत्र जाप के बाद प्रसाद ग्रहण अवश्य करें।
आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है कि मां सरस्वती से कुछ खास वरदान आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं –
एकाग्रता की है समस्या… तो अपनाए यह खास उपाय –
जिस किसी को भी एकाग्रता की समस्या हो तो वह नवरात्रि में पड़ने वाले सरस्वती पूजा के दिन सुबह-सुबह जल्दी से उठ जाएं और सरस्वती वंदना का पाठ करें। बुधवार के दिन मां सरस्वती को सफेद फूल भी अर्पित करें।
चाहते हैं सफलता… तो अपनाएं यह खास उपाय –
नवरात्रि में पड़ने वाले सरस्वती पूजा के दिन केसर अभिमंत्रित करके जीभ पर “ऐं” लिखवाएं। एक और बात आपको बता दें यह अक्षर “ऐं” आप किसी धार्मिक व्यक्ति या माता से ही लिखवाएं, क्योंकि यह शुभ माना जाएगा।
नवरात्रि में सरस्वती पूजा के दिन क्या करना होता है शुभ –
• जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं, इसलिए इस शुभ दिन मां सरस्वती को कलम ज़रूर अर्पित करना चाहिए और फिर पूरे साल उसी कलम का प्रयोग करना चाहिए।
• पहले भी हमने आपको बताया है कि सरस्वती पूजा के दिन पीला या फिर सफ़ेद वस्त्र ही धारण करें और काले रंग से दूर रहें।
• याद से सात्विक भोजन ही करें और खुश रहें व स्वस्थ भी।
• इस दिन आपको स्फटिक की माला को अभिमंत्रित करके धारण करना भी बहुत शुभ फल देगा। हम आशा करते हैं कि आप सरस्वती पूजा इस नवरात्रि अवश्य करेंगे और आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।
YouTube - • नवरात्रि में मां सरस्वती की पूजा विधि और म...
Website - www.vedsansar.com
Facebook - www.facebook.com/vedsansar
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: