राधा वल्लभ
Автор: A place to visit
Загружено: 2025-02-28
Просмотров: 261
Описание:
राधा वल्लभ दर्शन दुर्लभ राधारानी जी की पूजा पगड़ी रूप में होती है वृंदावन राधावल्लभ मंदिर।
राजा वल्लभ मंदिर वृंदावन में दर्शन दुर्लभ माने जाते हैं । कहते हैं कि यहां पर यदि आप हृदय से दर्शन करना चाहोगे तो ही दर्शन कर पाओगे।
यह मंदिर श्री हित हरिवंश महाप्रभु जी ने अपने गुरु राधा रानी जी के कहने पर बनवाया था । यहां पर जो राधा वल्लभ जी की मूर्ति है, वो खुद राधा रानी ने श्री हित हरिवंश महाप्रभु जी को दी थी । राधा रानी हित हरिवंश महाप्रभु जी के गुरु है , इसलिए यहां पर आपको मूर्ति के बाजू में छोटी सी गद्दी दिखेगी जिसका आकार आपको पगड़ी जैसा लगेगा । और वह पगड़ी रूप में जो पूजा होती है वह राधा रानी जी की पूजा होती है ।
ये मंदिर शिवजी के साथ जुड़ा हुआ है। शिवजी ने अपने ह्रदय से इस मूर्ति का निर्माण किया है ऐसा भी माना जाता है।
राधा वल्लभ लालजी की इच्छा से ही आप यहां पे दर्शन करने आ सकते हो।
जय राधा वल्लभ लालजी की जय हो।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: