मिथिला स्टूडेंट यूनियन बहादुरपुर इकाई ने किया ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
Автор: KALAM KI JEET
Загружено: 2021-02-08
Просмотров: 17
Описание:
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बहादुरपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन डरहार गाँव के मिश्रटोला स्थित सनरेज पब्लिक स्कूल में किया गया, इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने बताया की हमारा संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन अपने शुरुआत दिनों से छेत्र व छात्रों के हित के लिए हर संभव सघर्षरत व प्रयासरत है, जिस क्रम में आज हमने ये प्रतियोगिता अपने छेत्र में छात्र , छात्राएं व उनके परिजनों के अंदर शिक्षा भावना की अलख जगाने हेतु आयोजन किया है और मैंने देखा की इस तरह के प्रतियोगिता से छात्रों के अंदर भी शिक्षा के प्रति एक अलग तरह की उल्लेख जगती है और इस तरह का आयोजन मैं आये दिनों और भी बेहतर तरीके से करवाता रहूँगा।।
इस प्रतियोगिता में लगभग 200 विधार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें सत्यम कुमार झा व कनहैया कुमार ने प्रथम स्थान लाकर अपना व अपने अभिभावक के नाम का पश्चम लहराया।।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहादुरपुर प्रखण्ड के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, भावी मुखिया प्रत्यासी डरहार पंचायत शशिकांत चौधरी मौजूद थे जिन्होंने छात्रों को भविष्य में शिक्षा की असली महत्व को समझाते हुए बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दिये।।
मौके पे इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा,अनिश चौधरी, अभिषेक झा, उज्ज्वल मिश्रा, चंद्रमनि कुमार,आशीष झा, सुधांशु झा,गनपत कुमार, जयनारायण, गुड्डू, हरिओम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: