गुरुकुल की यात्रा ,Gurukul ki Yatra । मार्गदर्शक-आचार्य श्री सुबोध दादा। प्रकृति की गोद में बसा हुआ
Автор: Deep Vlogs
Загружено: 2023-09-18
Просмотров: 161
Описание:
गुरुकुल की यात्रा ,Gurukul ki Yatra । मार्गदर्शक-आचार्य श्री सुबोध दादा। प्रकृति की गोद में बसा हुआ
#गुरुकुल #gurukul #gurukulam #gurukulstudy #santtukarammaharaj #santtukaram
यह गुरुकुल आद्याल टेकड़ी ब्रह्मपुरी चंद्रपुर जिला महाराष्ट्र में स्थित है यहां पर पहले संत तुकाजी तुकाराम जी महाराज आए फिर गीता आचार्य जी महाराज आए और अभी सुबोध दादा यहां के आचार्य भाई मार्गदर्शन है
इस गुरुकुल में बच्चे भिन्न-भिन्न जगह से आते हैं एमपी से महाराष्ट्र से सब जगह से आते हैं बच्चों का जीवन उच्चतम स्तर पर उठाने के लिए यहां पर उन्हें स्वावलंबन सिखाया जाता है अपने सारे काम खुद करने सिखाए जाते हैं
जैसे कि सोने के लिए चटाई खुद बनकर ही उसे पर सो सकते हैं कपड़ा खुद बुनकर पहना जाता है मंजन खुद बनाते हैं बच्चे खेतों में अनाज व सब्जियां खुद उगते हैं बच्चे और गुरुजी मिलकर यहां पर एक गौशाला भी है गुरु शिष्य परंपरा के हिसाब से गुरु और शिष्य मिलकर इस गौशाला को चलते हैं।
बच्चों को आरोग्य कैसे रहना है इसके बारे में पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है खाना कैसे खाना है योग कैसे अपने आप को स्वस्थ कैसे रखना है सभी तरह की आयुर्वेदिक बूटियां कैसे उसे की जाती हैं जैसे पंच कर्म हो गया मां प्रकृति से मिलने वाली चीजों से ही अपने आप को स्वस्थ कैसे किया जा सकता है
बच्चों को अच्छे नागरिक के साथ एक अच्छा सैनिक बनने की भी एक प्रशिक्षण यहां पर दिया जाता हैं ताकि समय आने पर वह सैनिक का भी रोल अदा कर सकें
यहां पर एक महिला आश्रम है जो मेरी बहन महिला बहन ही चलती है यानी उसे पूरे आश्रम पर सिर्फ महिलाओं का ही अधिकार है वह सारे निर्णय महिलाएं ही लेती हैं उनकी अलग गौशाला है अलग सब कुछ अलग है संत तुकाराम महाराज की संकल्पना थी नारी शक्ति जब तक इस्तेमाल नहीं होगी उसे समाज का उत्थान नहीं हो सकता इस तरह से बहुत सुंदर महिला आश्रम है।
मैं जब इस गुरुकुल को पूरी तरह से दर्शन किएतो मेरा मन ऐसे हुआ कि मैं यहीं पर रह जाऊं मैं यहां पर क्यों नहीं रह सकता मैं समाज के पैसे की दौड़ धूप में क्यों भाग रहा हूं जबकि जीना तो इतना सरल है की सब कुछ खुद बना लो पैसा तो चाहिए किसके लिए अच्छी तरह जिंदगी तो जिया भक्ति के साथ शक्ति के साथ मां की ताकत के साथ खुशी के साथ
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: