#brekingnews
Автор: Disha Sandesh Media
Загружено: 2025-05-20
Просмотров: 206
Описание:
दिल दहला देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी से है जहां रात दो बजे पत्नी को बंधक बनाकर घर के बाहर सो रहे 28 साल के युवक की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने सोते समय युवक की कनपटी पर बड़ी बेरहमी से हथौड़े से मारकर हत्या की और तबतक उसकी पत्नी को बंधक बनाए रखा जब तक उसकी तड़प तड़प कर मौत नहीं हो गई। घटना को अंजाम दे रहे सभी 4 हत्यारों को मृतक की पत्नी ने पहचान लिया जो उसी गांव के रहने वाले है। जिसमें से मृतक की बहन के वैवाहिक जीवन को लेकर दो तीन साल से एक व्यक्ति से उसका झगड़ा चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
पूरा मामला अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे राजा मजरे भदसाना का है। जहां बीती रात घर के बाहर सो रहे 28 साल के इंतजार उर्फ बच्चन की कनपटी पर हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हत्यारों के दो तीन साथी इंतजार उर्फ बच्चन की पत्नी के हाथ पकड़े रहे और मुंह दबाए रहे। पूरे घटनाक्रम को मृतका इंतजार की पत्नी देखते हुए बेबस होकर छटपटाती रही। हत्यारों ने मृतक इंतजार को चीखने तक का मौका नहीं दिया और न ही उसकी पत्नी को। हत्या करने वाले सभी लोग उसी गांव के ही रहे जिन्हें मृतक की पत्नी ने अच्छी तरह से पहचान लिया था।
मृतक की पत्नी ने सभी छह हत्यारों का नाम बताते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर इस्लाम, सलमान, मोहर्रम अली, पप्पू पंडित समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि दो लोगों से उसकी दो तीन साल से पुरानी रंजिश चल रही थी, वो दोनों भी घटना में शामिल थे वहीं सीओ तिलोई ने बताया कि मृतक की बहन के वैवाहिक जीवन को लेकर कुछ लोगों द्वारा किसी ठोस हथियार से उसके सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
दिशा सन्देश मीडिया अमेठी से मनोज यादव की रिपोर्ट
#jaipurnews #latestnews #dishasandeshmedia #news #hindinews #police #update #uppolice #upcrimenews #rajsthanpolice #crime #crimealert #crimenews #crime_news #mudar #hatyar #crimeinvestigation #crimes
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: