द्रंग-1 में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Автор: खबर खास TV
Загружено: 2026-01-30
Просмотров: 9
Описание:
द्रंग-1 में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल जोगिंदरनगर में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत शिक्षा खंड द्रंग-1 के स्वयंसेवी शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम में खंड के करीब 77 स्वयंसेवी शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल जोगिंदरनगर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अंजू कश्यप व प्रधानाचार्य एवं बीपीओ गोपाल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के नारे में स्वयंसेवी शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी और उनसे कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रह नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक असाक्षर लोगों को पढ़ना, लिखना व संख्यात्मक ज्ञान मुहैया कर करवाया जा रहा है ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवनयापन कर सकें। वहीं स्त्रोत व्यक्ति भाल चंद व प्यार चंद सकलानी ने स्वयंसेवी शिक्षकों को टिप्स दिए कि किस ढंग से शिक्षार्थियों को आधारभूत ज्ञान प्रदान करें ताकि वे नव भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। प्रशिक्षण में खंड के करीब 77 स्वयंसेवी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बीईईओ कार्यालय व बीआरसीसी स्टाफ भी मौजूद रहा। प्रशिक्षण के समापन पर स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: