पवित्र ह्रदय NGO और लेंस कार्ट फाउंडेशन के द्वारा , नेत्र स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम अभियान
Автор: pavitra Hriday NGO, BRIJESH KURMI, CHAIRMAN INDIA
Загружено: 2024-09-26
Просмотров: 266
Описание:
आदरणीय आप सभी सम्मानित सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम स्वीकार हो।
सम्मानित जन आज मैं अपने दृष्टि दीदी मीना जी, और दृष्टि दीदी सरोज जी, और मैं स्वयं सेवक, पवित्र ह्रदय NGO, और लेंसकार्ट फाउंडेशन के माध्यम से गांव साथलका में यहां पर निवास कर रहे ग्रामीण जन एवं प्रवासी जन के लोगों के बीच में कुछ परिवारों के बीच में जाकर परिवार के सदस्यों का नेत्र स्वास्थ्य जांच किया है आज हमें कुछ माताएं बहनों का नेत्र में स्वास्थ्य में कमियां नजर आई हैं कैंप के लिए रेफर किया है, और जिन लोगों ने नेत्र जाँच करते समय वह स्वस्थ पाए गए उन्हें बहुत-बहुत बधाइयां दिया कि आप स्वस्थ हो।
हमारे सभी दृष्टि दीदी अपना जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है, हां कुछ अपना काम नया है प्रयास तो है पर हो सकता है रिपोर्ट भेजने में कई बार देरी भी हो जाती है, मैं अपनी सभी दीदी से कहूंगा कि आप सब अपना रिपोर्ट समय पर भेजें, जिससे हमारे सभी श्रेष्ठ जो भी हमारी दृष्टि दीदी हैं आपका मूल्यांकन करने में उन्हें आसानी हो।और आगे के काम करने के लिए हम सबको प्रोत्साहित कर सकें, आप अपना काम समय पर करते रहें, और काम में तेजी लायें। बृजेश कुर्मी पवित्र ह्रदय NGO.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: