AIMIM SAHARANPUR TEAM PROTEST about maulana kaleem siddiqui
Автор: Al madina international
Загружено: 2021-09-25
Просмотров: 59
Описание:
ज्ञापन
सेवा में
महामहिम राज्ययपाल महोदया
उत्तर प्रदेश
द्वारा श्रीमान जिला अधिकारी महोदय सहारनपुर
विषय कथित अवैद्य धर्मान्तरण में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई के सम्बन्ध में
महोदया
प्रार्थी एक राजनैतिक पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
उत्तर प्रदेश सहारनपुर का जिला अध्यक्ष है एव अन्य साथी पार्टी के विभिन पदों पर आसीन पदाधिकारी है
आप महामहिम महोदय से श्रीमान जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से यह निवेदन करना है की मौलाना कलीम सिद्दीकी एक जाने माने मुस्लिम धर्मगुरु है l
मूलतः ग्राम फुलत जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दारुल उलूम नदवातुल उलमा लखनऊ से इस्लामिक शिक्षा एव मेरठ कॉलेज से V.S.C की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत अपने ही जनपद मुज़फ्फरनगर में मदरसे में विद्यार्थियों को इस्लामिक शिक्षा देना प्रारम्भ किया l उन्होंने हमेशा देश के कानून संविधान को सर्वोपरी रक्खा और भारत के सभी जाती एव धर्मो की हमेशा इज़्ज़त की और अपने शिष्यों को भी यही शिक्षा दी l
उनके द्वारा कभी भी किसी वयक्ति विशेष धर्म अथवा किसी समुदाय के खिलाफ कोई भी विवादित आपत्ति जनक बयान नहीं दिया है और न ही ऐसा कोई कार्य किया जिससे देश की एकता एव अखंडता को कोई खतरा हो बीते मंगलवार को l उत्तर प्रदेश ATS ने उपरोक्त मौलाना कलीम सिद्दीकी पर अवैद्य धर्मान्तरण के गिरोह में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है उन पर तरह -तरह के अन्य बे बुनियाद आरोप लगा कर विभिन मुकदमो में फ़साने की कोशिस की जा रही है यहाँ पर यह भी उल्लेख करना आवयश्यक है किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अवैद्य धर्मान्तरण के सम्बन्ध में कोई शिकायत मौलाना कलीम सिद्दीकी के खिलाफ नहीं की गई है
अवैद्य धर्मांतरण से मौलाना कलीम सिद्दीकी का कोई सरोकार नहीं है वह एक प्रतिष्ठित परिवार के सम्मानित वयक्ति है लेकिन उत्तर प्रदेश ATS द्वारा राजनैतिक दबाओ के कारण बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें सरकार के इशारे पर प्रताड़ित करने के उद्श्य से विधि विरुद्ध ढंग से गिरफ्तार किया गया है जो किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है और उनके परिजनों को उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है महोदय जी से प्राथना है की मौलाना कलीम सिद्दीकी को तत्काल रिहा करने की कृपा करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाही करने की कृपा करे
आपकी महान कृपा होगी
दिनक : 25/09/2021
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: