Jwalpa Devi Mandir I सिद्धपीठ श्री ज्वालपा देवी का रहस्य | Pathisen Pauri Garhwal Uttrakhand
Автор: Sajag India
Загружено: 2020-02-16
Просмотров: 3961
Описание:
#Jwalpadevi #jwalpadevitemple #uttarakhandtemple
ज्वाल्पा देवी मंदिर उत्तराखंड राज्य में पौड़ी से 34 कि.मी. की दुरी पर स्थित एक धार्मिक एवम् पवित्र स्थान है | यह मंदिर नवालिका नदी के बाए किनारे पर स्थित लगभग 350 मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है | यह मंदिर देवी पार्वती (दुर्गा का अवतार) को समर्पित है , जो हिडि़यां के अवशक्तिारी देवी हैं । इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय श्री बुद्ध राम अनंतवाल के पिता श्री दत्ता राम अनन्तवाल ने बनाया था | वर्तमान समय में मंदिर की देखभाल और निर्माण कार्य “अनंतवाल समिति” और “ज्वाल्पा देवी समिति” के द्वारा करी जाती है | मां ज्वालपा मन्दिर के भीतर उपलब्ध लेखों के अनुसार “ज्वालपा देवी” सिद्धिपीठ की मूर्ति “आदिगुरू शंकराचार्य जी” के द्वारा स्थापित की गई थी । मंदिर के बारे में विश्वास के अनुसार भगवान अपने भक्तो की हर इच्छा को पूर्ण करते है | इस मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर बड़ी ही धूम धाम से उत्सव मनाया जाता है | यहां पर सुन्दर मन्दिर के अतिरिक्त भव्य मुख्यद्वार, तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु धर्मशालायें, स्नानघाट,
शोभन स्थली व पक्की सीढ़ियां बनी हुई हैं।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: