DT-NEWS || अंकुर विहार और वेद विहार क्षेत्र में भाजपा का एकाधिकार ही समस्याओं की जड़ है
Автор: Dronacharyatimes
Загружено: 2023-01-19
Просмотров: 71
Описание:
लोनी । गाजियाबाद के अंतर्गत लोनी क्षेत्र में एसएलएफ वेद विहार और डीएलएफ अंकुर विहार नाम की दो बैध कालोनियां हैं । जो 20 सालो से उत्तर प्रदेश सरकार और गाजियाबाद जिला प्रशासन की उपेक्षा की शिकार होने के कारण विकास के आने की अभी तक राह देख रही हैं। यहां के रहने वाले लोगों से बात करने पर मालूम हुआ कि यहां की परेशानियों की जानकारी और गली सड़को की तस्वीरें भी प्रशासन को नागरिक संगठनों द्वारा आवेदन पत्रों के माध्यम से मुहैया कराई जाती हैं। लेकिन प्रशासन इधर से आंख बंद ही रखता है ।जनप्रतिनिधि भी इसके प्रति गंभीर नहीं हैं शायद वह भी इस से मतलब नहीं रखती । सिर्फ अपने मतलब से ही मतलब रखते हैं और केवल आश्वासनों से इसकी इतिश्री कर देते हैं । यहां समस्याओं का अंबार है लेकिन पानी निकासी, यहां की बहुत बड़ी समस्या है ।
इसके चलते बिना बरसात के भी यहां सड़कें तालाब और खाली प्लाट झील में तब्दील है । गंदगी की तस्वीरें खुद हालात की गवाही दे रही हैं। कुछ विकास कार्य जिस मंथर गति से चल रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि इसके सुधार में अभी भी दशक लग सकता है। डीएलएफ के कमर्शियल कांप्लेक्स में कुछ लोगों ने प्रशासन और प्रतिनिधियों के सहयोग की उम्मीद ही छोड़ दी है और लोग आपसी धन संग्रह करके सड़क बनाने को मजबूर हो गए हैं । इन सब का एक मुख्य कारण यह है कि यहां बीजेपी के 3 इंजन वाली सरकार है और दूसरी किसी पार्टी का मजबूत जनाधार नहीं है। जो इसका राजनीतिक विरोध करें ।
अभी निकाय चुनाव की आहट से बहुत से स्वयंभू सामाजिक कार्यकर्ताओं के पोस्टर्स और होर्डिंग्स क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं । लेकिन उनसे बात करने पर पता लगा कि कुछ लोग तो इन समस्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन उनकी राह में पार्टी अरोड़ा ही नहीं पहाड़ बनकर खड़ी रहती है । कहने का मतलब यह है कि अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कैसे हो क्योंकि टिकट का मामला पेच फंसा देता है। बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के लिए यही सबसे बड़ा प्लस्पॉइंट भी है और यही विकास में सबसे बड़ी बाधा भी । जबकि यह उपेक्षित क्षेत्र सरकारी खजाने में हर रोज लाखों रुपए का राजस्व जमा कराता है। फिर भी इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ।आखिर यहां के लोगों की परेशानियों को शासन , प्रशासन कब तक नजरअंदाज करता रहेगा?#DTNEWS
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: