ईश्वर से मेरे लिए प्रार्थना कीजिए 😱 l Evening Prayer @HindiBibleMessagePrayerCenter
Автор: Focus By Faith
Загружено: 2024-12-15
Просмотров: 118
Описание:
ईश्वर से मेरे लिए प्रार्थना कीजिए 😱 l Evening Prayer ll
@HindiBibleMessagePrayerCenter
📌 पहला पाठ : सफ़न्याह का ग्रन्थ 3:14-18a
14) सियोन की पुत्री! आनन्द का गीत गा। इस्राएल! जयकार करो! येरुसालेम की पुत्री! सारे हृदय से आनन्द मना।
15) प्रभु ने तेरा दण्डादेश रद्द किया और तेरे शत्रुओं को भगा दिया है। प्रभु तेरे बीच इस्राएल का राजा है।
16) विपत्ति का डर तुझ से दूर हो गया है। उस दिन येरुसालेम से कहा जायेगा-’’सियोन! नहीं डरना, हिम्मत नहीं हारना। तेरा प्रभु-ईश्वर तेरे बीच है।
17) वह विजयी योद्धा है। वह तेरे कारण आनन्द मनायेगा, वह अपने प्रेम से तुझे नवजीवन प्रदान करेगा,
18) वह उत्सव के दिन की तरह तेरे कारण आनन्दविभोर हो जायेगा।’’।
📌 सुसमाचार : सन्त लूकस का सुसमाचार 3:10-18
10) जनता उस से पूछती थी, ’’तो हमें क्या करना चाहिए?’’
11) वह उन्हें उत्तर देता था, ’’जिसके पास दो कुरते हों, वह एक उसे दे दे, जिसके पास नहीं है और जिसके पास भोजन है, वह भी ऐसा ही करे’’।
12) नाकेदार भी बपतिस्मा ग्रहण करते थे और उस से यह पूछते थे, ’’गुरुवर! हमें क्या करना चाहिए?’’
13) वह उन से कहता था, ’’जितना तुम्हारे लिये नियत है, उस से अधिक मत माँगों’’।
14) सैनिक भी उस से पूछते थे, ’’और हमें क्या करना चाहिए?’’ वह उन से कहता था, ’’किसी पर अत्याचार मत करो, किसी पर झूठा दोष मत लगाओ और अपने वेतन से सन्तुष्ट रहो’’।
15) जनता में उत्सुकता बढ़ती जा रही थी और योहन के विषय में सब मन-ही-मन सोच रहे थे कि कहीं यही तो मसीह नहीं है।
16) इसलिए योहन ने सबों से कहा, ’’मैं तो तुम लोगों को जल से बपतिस्मा देता हूँ; परन्तु एक आने वाले हैं, जो मुझ से अधिक शक्तिशाली हैं। मैं उनके जूते का फ़ीता खोलने योग्य नहीं हूँ। वह तुम लोगों को पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देंगे।
17) वह हाथ में सूप ले चुके हैं, जिससे वह अपना खलिहान ओसा कर साफ़ करें और अपना गेहूँ अपने बखार में जमा करें। वह भूसी को न बुझने वाली आग में जला देंगें।’’
18) इस प्रकार के बहुत-से अन्य उपदेशों द्वारा योहन जनता को सुसमाचार सुनाता था।
📌 My Channel / @focusbyfaith5227
📌Your Quarries :
1. Bible main aaj ka vachan kya hai?
2. Aaj ka vachan kya hai?
3. Bible main kul kitne vachan hai?
4. Bible kisne likha?
5. Jivan badal Dene wala vachan kya hai?
6. Aaj ka pavitar bible vachan?
7. Bible vachan in hindi?
8. Bible vachan kaise padhe?
9. Bible main kiske vachan hai?
10. Bible vachan ke bare?
11. Prabhu ka agman kya hai?
12. Agman kaal kya hai?
13. Prabhu yeshu ke agman ki tayari hume kaise karni chahiye?
14. Yeshu masih ka punaragaman kya hai?
15. Prabhu yeshu ka dusra agman kya hai?
📌Your Quarries -
#focusbyfaith #dailybibleverse #biblevachan #peaceofmind #vachan #todaytrending #thoughtsoflife #todaybibleverse #blessings #trending #ytvideoes #ytstudiovideos #biblereading #2024
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: