उदयपुर-सलूम्बर मार्ग पर अवैध टोल हटाने की मांग ,विकास मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Автор: Khabar 27 Rajasthan
Загружено: 2021-11-29
Просмотров: 666
Описание:
#khabar27udaipur #latestnews #udaipurnews #rajasthan #news
सलूंबर विकास मंच की ओर से सोमवार को उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया व ज्ञापन सौंपकर सलूंबर से विभिन्न राज्य मार्गों पर लगे अवैध टोल नाकों को हटाने की मांग की विकास मंच के संस्थापक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व मैं दिए गए धरने में विकास मंच व टैक्सी संचालकों ने टोल हटाने को लेकर नारेबाजी की
व उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सलूंबर से उदयपुर मार्ग पर केवड़ा वन क्षेत्र का रोड अभी भी अधूरा पड़ा है फिर भी डाकन कोटडा में अवैध रूप से टोल प्लाजा स्थापित कर टोल लिया जा रहा है ऐसे ही बांसवाड़ा टोल रोड का समय पूरा हो जाने के बावजूद भी टोल वसूला जा रहा है तो वही भिंडर रोड जो की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है फिर भी नियमों के विरुद्ध नगर पालिका की सीमा में टोल प्लाजा लगाकर टोल वसूला जा रहा है जोकि पूर्ण रूप से अवैध है व इस रोड का जो बाईपास सलूंबर के लिए दिया गया है वह भी अनुपयोगी है उसका भी नया निर्माण कराया जाए पिछले दिनों सराड़ा तहसील के बाणा गोमती नदी पुलिया पर हुए हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की साथ ही सलूंबर से गणेश घाटी व आशीर्वाद गार्डन से साईफन चौराया तक रोड को चौड़ा कर नए डिवाइडर की मांग रखी इस दौरान मंच के अध्यक्ष राकेश पुरबिया उपाध्यक्ष तसद्दुक भाई बोहरा सचिव विष्णु सोनी महेश सोनी प्रह्लाद पटेल मोइनुद्दीन मंसूरी भागीरथ लक्षकार गजेंद्र मेहता पंकज चौबीसा भागीरथ जोशी पंकज सोनी रंजीत पूर्बिया टेक्सी यूनियन के अभय सोमानी गजेन्द्र पूर्बिया आदि मौजूद थे ये जानकारी मंच के भावेश सोमानी ने दी
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: