DECODE with Sudhir Chaudhary LIVE: Iran Israel Ceasefire । Narendra Modi । Trump। Shubhanshu Shukla
Автор: DD News
Загружено: 2025-06-28
Просмотров: 229534
Описание:
ईरान-इज़रायल (Iran Israel) जंग के बाद एक बड़ा सवाल ये है कि इससे क्या मिला. अमेरिका को क्या मिला, ईरान को और इज़रायल को. क्योंकि ये तीनों देश इस युद्ध के बाद से ही खुश हैं. सबके पास खुश होने की वजह है. ईरान और इज़रायल दोनों जीत का दावा कर रहे हैं और अमेरिका सीज़फायर का क्रेडिट ले रहा है. लेकिन सवाल ये है कि इस युद्ध का नतीजा क्या रहा, और इस युद्ध से किसे क्या मिला?
25 जून 1975 को आज से ठीक 50 साल पहले तत्कालीन इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) सरकार ने देश में इमरजेंसी (Emergency) लागू की थी. इस दौरान नागरिकों से सभी अधिकार छीन लिए गए थे. सरकार के खिलाफ उठती हर आवाज़ को कुचल दिया गया था. प्रेस पर पाबंदी लगा दी गई थी. नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. लेकिन उस दौरान आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तब 25 साल के युवा थे. उस दौरान उन्होंने भेष बदल कर ना सिर्फ पुलिस को चमका दिया बल्कि सरकार के उस फैसले का भी विरोध करते रहे लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई.
Axiom 4 Mission कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39A से भारत के शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर उड़ान भर चुका है. स्पेसक्राफ्ट ने ठीक दोपहर 12.01 बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी. स्पेसक्राफ्ट के अंदर से शुभांशु शुक्ला ने पहला मैसेज दिया. उन्होंने अपने मैसेज में कहा कि नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियो, what a ride... 41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं. और कमाल की राइड थी. इस समय हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पृथ्वी के चारों तरफ घूम रहे हैं. मेरे कंधे पर मेरे साथ मेरा तिरंगा है, जो मुझे बता रहा है कि मैं अकेला नहीं हूं, मैं आप सबके साथ हूं. शुभांशु शुक्ला ने स्पेसक्राफ्ट के अंदर से कहा कि ये मेरी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की जर्नी की शुरुआत नहीं है, ये भारत की ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत है. और मैं चाहता हूं कि सभी देशवासी इस यात्रा का हिस्सा बनें. आपका भी सीना गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आप भी उतना ही एक्साइटमेंट दिखाइए. आइए हम सब मिलकर भारत की इस ह्यूमन स्पेस जर्नी की शुरुआत करें. धन्यवाद, जय हिंद, जय भारत.
12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए एयर इंडिया विमान (Air India Plane Crash) हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया. इस हादसे में एक को छोड़कर बाकी सभी की जान चली गई थी. हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए कई स्तर पर जांच चल रही है। इस बीच विमानन क्षेत्र की केंद्रीय नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों की हालत, विमानों के रख-रखाव आदि की निगरानी का निगरानी अभियान चलाया। हैरानी की बात है कि डीजीसीए ने जांच प्रक्रिया में कई स्तर पर गड़बड़ियां पाईं। जिसमें उड़ानों के संचालन, उड़ान अनुकूल परिस्थितियों, रैंप की सुरक्षा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), कम्यूनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलांस (CNS) सिस्टम्स के साथ-साथ उड़ान से पहले चिकित्सा सुविधाओं की पड़ताल की गई। डीजीसीए (DGCA Report) ने किसी एयरलाइन का नाम नहीं लिया लेकिन ये गड़बड़ियां बार-बार पाई जा रही हैं.
#decode #decodewithsudhirchaudhary #iranisraelupdate #donaldtrump #pmmodi #axiom4docking #iranisraelceasefire #iranvsisrael #benjaminnetanyahu #khamenei #sudhirchaudhary #ddnews #dgcareport
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: / ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8...
►English Twitter: / ddnewslive
►Hindi Twitter: / ddnewshindi
►Facebook: / ddnews
►Instagram: / ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: