गरबा महोत्सव : Bhilai Indu IT School में रही "गरबा की धूम"
Автор: Indian News
Загружено: 2022-09-30
Просмотров: 1419
Описание:
Indian News : भिलाई के इंदु आईटी स्कूल में नवरात्र पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जहां स्कूली बच्चों के साथ टीचर व अभिभावकों ने भी गरबा की प्रस्तुति दी।@IndianNewsMPCG
बच्चों को धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने भिलाई के इंदु आईटी स्कूल में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया इस गरबा महोत्सव की खास बात यह रही कि इस आयोजन में बच्चों सहित टीचर व अभिभावकों ने भी अपने अंदर छुपी सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय दिया और गरबा की पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए मां दुर्गा की आराधना की।
इंदु आईटी स्कूल में आयोजित हुए गरबा महोत्सव में बच्चों को गरबा नृत्य की बारीकियों से भी परिचित कराया गया जिसके लिए विशेष रुप से गरबा टीचर की मदद ली गई जिन्होंने बच्चों सहित अभिभावकों स्कूली टीचरों को गरबा से परिचित कराया।
इंदु आईटी स्कूल में गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर स्कूल की डायरेक्टर ने कहा कि वे अपने इन प्रयासों से बच्चों को धार्मिक और भारत की संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास कर रही है
इंदु आईटी स्कूल में आयोजित गरबा महोत्सव एक यादगार पल लेकर आया जहां ना सिर्फ स्कूली बच्चों ने बल्कि टीचर व अभिभावकों ने भी अपने अंदर छिपी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया और गरबा महोत्सव मैं हिस्सा लेने वाले बच्चों व अभिभावकों को इंदु आईटी स्कूल की ओर से सम्मानित भी किया गया जिससे गरबा महोत्सव सभी के लिए यादगार बन गया।
#induitschool #navratriutsav #bhilai #bhilainews #indianculture #chhattisgarhnews #chhattisgarh #navaratri #nature #cg #chhattisgarhnews #cgnews
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: