भरनो में 18 जंगल हाथी घूम रहे, एनएच सड़क पर हाथी उतरे, लोगों में दहशत, एसडीओ ने निषेधाज्ञा लागू किया
Автор: Prabhat Khabar Gumla
Загружено: 2024-12-23
Просмотров: 16117
Описание:
सुनील रवि#गुमला#gumla
भरनो प्रखंड के ग्राम कुम्हरों व भरनो के आसपास में 15 से 20 हाथियों के झुड द्वारा जानमाल का नुकसान अथवा अन्य अप्रिय घटना को देखते हुए सदर एसडीओ राजीव नीरज द्वारा निषेधाज्ञा लागू किया गया है. जिसमें उल्लेखित है कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि लगभग 15 से 20 जंगली हाथियों का झुंड भरनो प्रखंड के ग्राम कुम्हरों एवं भरनो के आसपास विचरण कर रहा है. जिसे देखने के लिए लोगों का भीड़ एकत्रित हो रही है. अनावश्यक भीड़ के कारण जंगली हाथी अप्रिय घटना कर सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए भरनो थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम विकास भारती, कस्तुरबा आश्रम, भरनो, मुड़कटी अंबा, भढ़वा बगीचा, भरनो, मलगो मोड़, मारासिल्ली, कुम्हरों व गाड़ाटोली जहां आमलोगों की भीड़ एकत्रित होने की संभावना है. वहां 23 दिसंबर से एक जनवरी तक मध्याह छह बजे तक के लिए निषेधाज्ञा लागू किया जाता है. उपरोक्त वर्णित ग्राम के समीप जहां जंगली हाथियों का झुंड हो वहां पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के किसी प्रकार से एकत्रित होने एवं आम रास्ता को किसी प्रकार के मांग को लेकर अवरूद्ध करने पर पूर्णतः निषेध रहेगा. यह निषेधाज्ञा कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मियों, बाजार-हाट या मेला में एकत्रित आमलोगों, मंदिर-मस्जिद, गिरजाघर में पूजा-अर्चना, शादी-विवाह के लिए आमंत्रित लोगों एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा. निषेधित क्षेत्र में अनुज्ञप्त हथियारों को धारण करने पर निषेध लगाया जाता है एवं किसी प्रकार का घातक हथियार, अग्नेयास्त्र या विस्फोटक पदार्थ लाने अथवा ले जाने की पूर्णतः मनाही की जाती है. हथियार में (वृद्ध एवं अपंगों के टहलने की छड़ी, नेपालियों का छह इंच की खुखरी व सिख समुदाय का कृपाण के साथ अपने कर्त्तव्य पर तैनात सुरक्षाकर्मी की लाठी या अग्नेयास्त्र को छोड़कर) लाठी भी शामिल है. साथ ही एक साथ तीन से अधिक वाहनों (पुलिस/सरकारी वाहनों को छोड़कर) के परिचालन पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. निषेधित क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.
#गुमला #ताज़ा #यहां #gumla #news #जगरनाथ #durjay #jharkhand #झारखंड
#यहां गुमला न्यूज़
#(Gumla News)
#गुमला हिंदी समाचार
#(Gumla News in Hindi), #ताज़ा गुमला समाचार
#(Latest Gumla Samachar)
#गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ #(Gumla Politics News), #गुमला एजुकेशन न्यूज़ #(Gumla Education News)
#गुमला मौसम न्यूज़
#(Gumla Weather News) #गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: