कोर्ट केस जीतने के कौन से उपाय हैं, यह बात आपको कोई नहीं बताएगा। how to win a case.
Автор: Parameter of law
Загружено: 2024-03-22
Просмотров: 772
Описание:
इस वीडियो मैं बताया जा रहा है ,कि जीवन में कभी ना कभी कोई भी कोर्ट केस आपके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है,या कोई अन्य व्यक्ति आपकी ऊपर कोई मामला लगा देता है।
कोर्ट केस जीतने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है तथा कोर्ट केस में विलंब क्यों होता है। इन सभी बातों का इस वीडियो में मैं अपनी जानकारी के अनुसार आपको समाधान बता रहा हूं।
आप कोई भी केस जो न्यायालय में पेश करते हैं या आपके विरुद्ध कैसे होता है उसमें पूर्ण ज्ञान और लगन के साथ समय-समय पर वकील साहब से डिस्कस कर कर उसकी प्रगति की ओर ध्यान दें यदि विपक्षी लंबा समय लेता है पास की पेशी लगवाने का प्रयास करें हर पेशीपर उपस्थित रहने का प्रयास करें तभी आपका मामला जल्दी से जल्दी समय अवधि के अंदर निपट सकता है।
अगर आप अपना कोर्ट केस जीतना चाहते हैं ,नॉर्मल लाइफ में जमीन का विवाद ,संपत्ति का विवाद, घरेलू विवाद तथा अन्य कईप्रकार के विवाद होतेहैं, जिसके लिए आपको स्वयं को जिम्मेदारी लेनी होगी, समय पर अपने वकील साहब से सारे फैक्ट्स की चर्चा करनी होगी ,समय समय पर वकील के माध्यम से केस की जानकारी लेकर रुचि लेते रहना चाहिए, मामले में क्या प्रगति हुई किन दस्तावेजों की जरूरत है , कब गवाह होना है क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है इन सारी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, यदि आप रुचि लेते रहेंगे तो आपके वकील साहब भी अलर्ट मोड में रहेंगे, आपकी अनुपस्थिति में या एक बार वकील साहब को मामला देने के बाद उसकी कोई आगामी प्रकृति नहीं पूछने पर अन्यथा मामला बिगड़ सकता है ,क्योंकि वकील के पास कई तरह के मामले रहते हैं। कई पार्टी के मामले रहते हैं और वह उन्हें व्यस्त बने रहते हैं यदि आप रुचि लेंगे तो वकील साहब भी रुचि केस में लेते रहेंगे।
विपक्षी पार्टी तो हर मामले में टालमटोल का समय बढ़ाने का प्रयास करती है।
यदि आप एक्टिव नहीं रहेंगे, तो उसके कारण आपको मामला खराब हो सकता है।
ऐसी स्थिति में शुरू में ही सही वकील का चुनाव सोच समझकर कीजिए जिसफील्ड कामामला है , उससे संबंधित अच्छे वकील का चुनाव कीजिए, बेहतर वकील का चुनाव कोर्ट कैस जीतने में आपकी मदद करेगा।
आपको जागरूक पक्षकार के रूप में जिम्मेदारी तो लेनी होगी, कैस की सभी बातों तथा तथ्यों को वकील सब को स्पष्ट तौर पर बता दिया जाए जिसमें कोई छुपाओ ना किया जाए, पड़ने वाली पेशी मे यदि आपको वकील साहब न्यायालय में उपस्थित रहने की कहते हैं तो आपको न्यायालय में उपस्थित रहना चाहिए।
इस तरह आप सही वकील का चुनाव करके सक्रिय भागीदारी रखकरअपने मामले को जीत सकते हैं। यह मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कृपया इस पर अमल करके देखें क्योंकि मुझे काफी लंबे समय तक न्यायालय की प्रक्रिया का अनुभव रहा है।
#सिविल कोर्ट केस को कैसे जीता जा सकता है
#parameteroflaw
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: