वृंदपुरी बना सुदामा नगर | shree krishna story
Автор: Shree Krishna
Загружено: 2026-01-10
Просмотров: 7888
Описание:
वसुंधरा सुदामा के इंतज़ार में मंदिर में बैठ कर समय बिताती है। सुदामा श्री कृष्ण से विदा लेता है और वहाँ से चल पड़ता है। सुदामा पैदल ही अपने घर की और चल पड़ता है। श्री कृष्ण दोबारा मुरली मनोहर के रूप में सुदामा को अपने साथ लेकर उसके घर छोड़ने के लिए आ जाते हैं। मुरली मनोहर सुदामा से पूछता है की श्री कृष्ण तुम्हारे मित्र हैं तो तुम्हें उन्होंने धन उपहार में नहीं दिया। सुदामा मुरली मनोहर को बताते हैं की श्री कृष्ण मेरे मित्र हैं उन्होंने मुझे धन ना देकर मुझे मोह माया से दूर किया है ताकि मैं इसके चक्र में ना फँस जाऊँ। मुरली मनोहर सुदामा को अपने साथ बैल गाड़ी में लेकर चल पड़ते हैं। मुरली मनोहर सुदामा को अपने साथ बैल गाड़ी में लेकर रात्रि में सुदामा के गाँव आ जाते हैं।
सत्यभामा और श्री कृष्ण नरकासुर से युद्ध करने के लिए जाते हैं और उसे युद्ध के लिए चुनौती देते हैं। श्री कृष्ण नरकासुर को युद्ध में हरा देते हैं और सुदर्शन चक्र से उसका वध कर देते हैं। नरकासुर भु देवी का पुत्र था मारने के बाद वह धरती में समा जाता है और भु देवी वहाँ आकर अदिति के कुंडलश्री कृष्ण को दे देती हैं।
In association with Divo - our YouTube Partner
#shreekrishna #krishnaleela #bhagwankrishna #शरीकृष्ण #krishnashorts #krishnabhakti #bhaktigeet #krishnavideo #hindumythology #krishnaupdesh #krishnakatha #devotionalshorts #radhakrishna #krishnaavatar #spiritualshorts
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: