CIRCLE - Music Video
Автор: Shikriwal
Загружено: 2023-02-06
Просмотров: 23796
Описание:
Spotify - https://open.spotify.com/album/7b34B4...
Apple Music - https://music.apple.com/us/album/circ...
Lyrics
तैयार हूँ मैं इश्क़ के लिए फिर से
अय्याश हैं हम फ़ील लेंगे फिर से
प्यार में पड़ेंगे दिल से
फिर से लड़ेंगे मिल के
फिर से उम्मीदें भरेगी
माया के खेल में रंग आयेगा
फिर से अकेले रहने की क़ीमत समझ आयेगी
छाया में पेड़ के सुगंध आएगा
फिर से ट्रैफिक में फँस जाने का मन होगा
फिर से तुम्हारे life decisions पे भसड़ होगा
फिर से कोई कोशिश करेगा
मुझे और निखारने की
फिर से मैं अपना प्यार जताऊँगा
इस बार वाले पे कभी नहीं चिल्लाऊँगा
Understanding level टैस्ट होगे
फिर से किसी के साथ common interests होगे
फिर से women empowerment पे बात होगी
देर रात तक हार जाऊँगा फिर से
किसी के तो काम आऊँगा फिर से
किसी के तो पास जाऊँगा फिर से
माँ के अलावा फिर किसी का body odour पसंद आयेगा
फिर बारिश बारिश लगेगा
अंदर का आशिक़ जगेगा
फिर फ़ोन के recharge worth लगेंगे
एक अजीब से energy एक lust जगेंगे
फिर उसकी ख़ूबसूरती पे गाने बनेंगे
फिर तीन पाँच वादे सजेंगे
फिर से किसी और की शादी में मुस्कुराहटें लौट आयेंगी
फिर से irritating porn लगेगा
फिर से फूलों से प्यार हो जायेगा
फिर से मैं yellow t shirts पहनूँगा
फिर से किसी के लिये मीटर मीटर चलूँगा
फिर से ये सब दौर आएगा
आता ही होगा
कोई दिल में आता है तो दूसरा जाता ही होगा
फिर तुम्हारी याद कभी नहीं आएगी
फिर तुम्हारी याद किसी काम की नहीं रह जाएगी
फिर तुम मुझे कॉल करोगी
कुछ आख़िरी के मीटर और चलोगी
यक़ीन मानो मैं फिर सब छोड़ के लौट आऊँगा
मैं पहले से और बेहतर songs बनाऊँगा
पहले से और बेहतर हमारा रिश्ता होगा
लोगों को बताने को मसालेदार क़िस्सा होगा
तुम्हारी फिगर बचपन से और better होगी
तुम्हारी टच सत्संग से क्या ही lesser होगी
फिर का cycle अपने मुक़ाम पे होगा
फिर प्यार का टैस्ट ज़ुबान से होगा
जो मेरी फिर से स्लिप कर जाएगी
तुम वापस आने के decisions को question करोगी
तुम इस प्यार के religion को question करोगी
तुम्हें मेरे sacrifices छोटे लगेंगे
अपने troubles तुम्हें इकलौते लगेंगे
तुम फिर breaking point टच करोगी
ये cycle repeat होता जायेगा
ये प्यार disease होता जायेगा
ये रिश्ता demean होता जायेगा
और फिर जो होगा
वो प्यार होगा
तब उमर का कुछ दोष होगा
रिश्तों में कुछ बात होगा
उस दिन adjustment का डील होगा
बेस्ट सुहागरात सीन होगा ब्रो
ये साइकिल repeat होता जाएगा
ये रिश्ता demean होता जायेगा…तैयार हूँ मैं इश्क़ के लिए फिर से
अय्याश हैं हम फ़ील लेंगे फिर से
प्यार में पड़ेंगे दिल से
फिर से लड़ेंगे मिल के
फिर से उम्मीदें भरेगी
माया के खेल में रंग आयेगा
फिर से अकेले रहने की क़ीमत समझ आयेगी
छाया में पेड़ के सुगंध आएगा
फिर से ट्रैफिक में फँस जाने का मन होगा
फिर से तुम्हारे life decisions पे भसड़ होगा
फिर से कोई कोशिश करेगा
मुझे और निखारने की
फिर से मैं अपना प्यार जताऊँगा
इस बार वाले पे कभी नहीं चिल्लाऊँगा
Understanding level टैस्ट होगे
फिर से किसी के साथ common interests होगे
फिर से women empowerment पे बात होगी
देर रात तक हार जाऊँगा फिर से
किसी के तो काम आऊँगा फिर से
किसी के तो पास जाऊँगा फिर से
माँ के अलावा फिर किसी का body odour पसंद आयेगा
फिर बारिश बारिश लगेगा
अंदर का आशिक़ जगेगा
फिर फ़ोन के recharge worth लगेंगे
एक अजीब से energy एक lust जगेंगे
फिर उसकी ख़ूबसूरती पे गाने बनेंगे
फिर तीन पाँच वादे सजेंगे
फिर से किसी और की शादी में मुस्कुराहटें लौट आयेंगी
फिर से irritating porn लगेगा
फिर से फूलों से प्यार हो जायेगा
फिर से मैं yellow t shirts पहनूँगा
फिर से किसी के लिये मीटर मीटर चलूँगा
फिर से ये सब दौर आएगा
आता ही होगा
कोई दिल में आता है तो दूसरा जाता ही होगा
फिर तुम्हारी याद कभी नहीं आएगी
फिर तुम्हारी याद किसी काम की नहीं रह जाएगी
फिर तुम मुझे कॉल करोगी
कुछ आख़िरी के मीटर और चलोगी
यक़ीन मानो मैं फिर सब छोड़ के लौट आऊँगा
मैं पहले से और बेहतर songs बनाऊँगा
पहले से और बेहतर हमारा रिश्ता होगा
लोगों को बताने को मसालेदार क़िस्सा होगा
तुम्हारी फिगर बचपन से और better होगी
तुम्हारी टच सत्संग से क्या ही lesser होगी
फिर का cycle अपने मुक़ाम पे होगा
फिर प्यार का टैस्ट ज़ुबान से होगा
जो मेरी फिर से स्लिप कर जाएगी
तुम वापस आने के decisions को question करोगी
तुम इस प्यार के religion को question करोगी
तुम्हें मेरे sacrifices छोटे लगेंगे
अपने troubles तुम्हें इकलौते लगेंगे
तुम फिर breaking point टच करोगी
ये cycle repeat होता जायेगा
ये प्यार disease होता जायेगा
ये रिश्ता demean होता जायेगा
और फिर जो होगा
वो प्यार होगा
तब उमर का कुछ दोष होगा
रिश्तों में कुछ बात होगा
उस दिन adjustment का डील होगा
बेस्ट सुहागरात सीन होगा ब्रो
ये साइकिल repeat होता जाएगा
ये रिश्ता demean होता जायेगा…
Directed/Edited by Shikriwal
DOP - Mayank Mishra
Eng - Shikriwal
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: