#balaghat
Автор: EMSTV
Загружено: 2026-01-27
Просмотров: 2935
Описание:
खैरलांजी में राजा लिल्हारे पर कार्रवाई की मांग, कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन
ट्रैक्टर की टक्कर से आदिवासी वृद्ध की मौत, शव रखकर चक्काजाम
यूजीसी के नए नियमों का ओबीसी महासभा ने किया स्वागत, विरोध पर दी चेतावनी
अधिकारियों को चोर कहने वाले और लोगों की छबि को खराब करने वाले खैरलांजी क्षेत्र के भौरगढ़ निवासी जितेंद्र उर्फ राजा लिल्हारे पर अब कार्यवाही की मांग उठने लगी है। मंगलवार को खैरलांजी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बसपा नेता अजाब शास्त्री के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोका जा सके। ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट रेंज और जिला खनिज अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।
बालाघाट पहुंचे बसपा नेता अजाब शास्त्र ने बताया कि राजा लिल्हारे अपने आप को पर्यावरण प्रेमी कहता है। जब क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य के लोग रेत का अवैध खनन करते हैं, जिसकी सूचना देने पर वह कोई आवाज नहीं उठाता है। बल्कि वह उनके साथ मिलकर रेत के अवैध कारोबार को अंजाम देता है। वर्ष 2024 में रेत के अवैध खनन मामले में उसका नाम सामने आया था। बावजूद इसके उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
भौरगढ़ निवासी बैवंता बाई डोहरे ने बताया कि राजा लिल्हारे उसे अश्लील गाली-गलौज करता है। जिससे उन्हें खतरा है। उनके करीब 8 माह पुराने एक मामले में वह हस्तक्षेप कर रहा है। राजा लिल्हारे के खिलाफ शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने इस मामले की जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वारासिवनी थाना क्षेत्र के हुडक़ीटोला निवासी एक आदिवासी वृद्ध की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सोमवार को मृतक का शव गांव पहुंचते ही आदिवासी विकास परिषद के नेतृत्व में हुडक़ीटोला मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम किया गया। मृतक प्रतापसिंह पिता सुक्कल सिरसाम (60) रविवार शाम ओझाटोला बाजार से साइकिल से सामान लेकर लौट रहे थे, तभी हुडक़ीटोला चौक पर तेज व लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल प्रतापसिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चक्काजाम की सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे। दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई और परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन मिलने के बाद करीब दो घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
यूजीसी द्वारा हाल ही में अधिसूचित किए गए नए नियमों का ओबीसी महासभा ने स्वागत किया है। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजेन्द्र यादव ने इसे देश के इतिहास में एक बड़ा और सुधारात्मक कदम बताया। मंगलवार को बालाघाट पहुंचे यादव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इन नियमों का विरोध केवल आरएसएस की एक लॉबी कर रही है, जो पहले भी प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं होने देना चाहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर नियमों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। यादव ने ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से नियमों के समर्थन की अपील की। चेतावनी देते हुए कहा कि समर्थन न करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना में ओबीसी के लिए अलग कॉलम की मांग दोहराई।
शराब दुकानों के नवीन ठेका लागू होने से पहले ही शहर मुख्यालय और तहसील क्षेत्रों में नशा मुक्ति महिला संगठनों और क्षेत्रीय महिलाओं ने शराब दुकान हटाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को वार्ड नंबर 24 सुरभि नगर और बिरसा क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 दरबारीटोला की महिला संगठनों ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने मांग की कि संबंधित शराब दुकानों को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
बिरसा क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि बिरसा मेन रोड पर जनशिक्षा केंद्र, तहसील कार्यालय सहित कई शासकीय कार्यालय स्थित हैं, जिससे असामाजिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। वहीं सुरभि नगर की महिलाओं ने कहा कि रहवासी इलाके में इंग्लिश स्कूल की बाउंड्रीवॉल से सटी शराब दुकान बच्चों और परिवारों के लिए अनुचित है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि नवीन ठेका से पहले दुकानें नहीं हटाई गईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
#madhyapradeshnews #mpnews #crimenews #balaghatwale #lifeofbalaghat #balaghatcitylive #balaghat #balaghataccident #balaghatmausam #balaghatnewyear #balaghatdhan #balaghatrail #balaghati #GST
ताज़ा खबरें, तुरंत अपडेट्स — सिर्फ EMS TV पर
सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन दबाएं।
EMS TV Platforms link :-
Subscribe Our Channel : / emstvindia .
Visit our Website : https://emstv.in
Like us on Facebook : / emstvbhopal
Follow us on X : https://x.com/EmstvI
Follow us on Instagram : / emstvmp
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: