पूर्वी दिल्ली के Shahdara में एक कॉलोनी का गेट तोड़ने क्यों पहुंचा MCD Bulldozer?Sharad Sharma Report
Автор: Sharad Sharma on Ground
Загружено: 2025-07-31
Просмотров: 269786
Описание:
अभी तक दिल्ली में यही दिखाई दिया कि बुलडोज़र या तो गरीब लोगों की झुग्गी तोड़ रहा था या व्यापारियों की दुकानों के बाहर का वह हिस्सा तोड़ा जा रहा था जो वह बाहर निकाल लेते हैं लेकिन पूर्वी दिल्ली के नवीन शाहदरा के जीटी रोड पर बसे हुए राज ब्लॉक की एंट्री पर लगे गेट को तोड़ने के लिए बुधवार को MCD के बुलडोज़र पहुंच गया। दरअसल MCD अधिकारियों ने बताया कि आम रास्ते पर बिना इजाजत के राज ब्लॉक के लोगों ने गेट लगा लिया था जिसकी शिकायत उनके पास आई। राज ब्लॉक मिडिल और अपर मिडिल क्लास के लोगों का इलाका है। यहां के लोगों का कहना है कि यह गेट सुरक्षा की दृष्टि से सालों पहले लगाया गया था तो अब अचानक एमसीडी को इसमें परमिशन वाली समस्या कैसे दिखाई देने लग गई? ब्लॉक के लोगों का यह भी कहना था कि लोग शराब पीकर यहां बैठे रहते थे और कुछ लोग तो चोरी की गाड़ी भी यहां खड़ी कर देते थे जिसके बाद खुद अपने पैसों से वहां के लोगों ने गेट लगवाया। आसपास के कुछ लोग यह भी कहते देखे गए कि आम रास्ते पर गेट लगा देने से उनका आना जाना बाधित होता था लेकिन कॉलोनी के लोगों का कहना है कि रात को 11:00 से लेकर सुबह 5:00 तक ही गेट को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा जाता था और बाकी समय वह आने जाने वालों के लिए खुला रहता था।
#delhi #bulldozer #delhinews #rekhagupta #demolition #bjp #aap #modi #kejriwal #latestnews
Join this channel to get access to perks:
/ @sharadsharmaonground
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: