North Korea ने किया Air Defense System का परीक्षण, Trump के छूटे पसीने! | Iran Israel War | America
Автор: News18 MP Chhattisgarh
Загружено: 2025-08-24
Просмотров: 30362
Описание:
North Korea tests air defense system : North Korea has once again increased the tension of its arch enemy America. This time Korean dictator Kim Jong Un has increased America's tension not with intercontinental ballistic missiles (ICBM), hypersonic missiles, nuclear-powered missile submarines, or nuclear weapons, but with his own air defense system. The air defense system has been developed amid the growing tension on the border between North Korea and South Korea. In fact, Korea has developed its S-400 i.e. its indigenous air defense. This information was given by the Korean Central News Agency (KCNA).
North Korea tested its two new air defense systems on Saturday. A picture of this has also surfaced, in which dictator Kim Jong Un is seen monitoring the missile test at an unknown location. On August 19, there was a clash between the soldiers of South and North Korean countries over crossing the Line of Control. Amid the recent tension between the two countries, Kim Jong Un's army increased America's tension with the new air defense system. America is very concerned because South Korea is its close friend and it has tension with Kim Jong Un. Apart from this, North Korea has such weapons that can directly attack America.
North Korea ने किया Air Defense System का परीक्षण, Trump के छूटे पसीने! | Iran Israel War | America | उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से अपने कट्टर दुश्मन अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM), हाइपरसोनिक मिसाइल, परमाणु-संचालित मिसाइल पनडुब्बी, या फिर परमाणु हथियारों से नहीं बल्कि खुद की एयर डिफेंस सिस्टम से अमेरिका का टेंशन बढ़ा दिया है. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के सीमा पर बढ़ रहे टेंशन के बीच एयर डिफेंस सिस्टम को डेवलप किया है. दरअसल, कोरिया ने अपना एस-400 यानी अपनी स्वदेशी एयर डिफेंस डेवल्प कर लिया है. इसकी जानकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) दी.
उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने दो नए एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण किया. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें तनाशाह किम जोंग उन एक अज्ञात लोकेशन पर मिसाइल परीक्षण की निगरानी करते हुए दिख रहे होते हैं. बीते 19 अगस्त को दक्षिण और उत्तर कोरियाई देशों के सैनिकों के बीच नियंत्रण रेखा पार करने को लेकर झड़प हुआ था. दोनों देशों के बीच हाल के टेंशन के बीच किम जोंग उन की सेना ने नए एयर डिफेंस सिस्टम से अमेरिका टेंशन बढ़ा दी. अमेरिका की इसलिए क्योंकि दक्षिण कोरिया उसका खास दोस्त है, जिसका किम जोंग उन के साथ टेंशन है. इसके आलावा उत्तर कोरिया के पास ऐसे हथियार हैं, जो सीधा अमेरिका पर हमला बोल सकता है.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने इस मिसाइल परीक्षण की जानकारी दी. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने दो नई मिसाइल हथियार प्रणाली या फिर कहें कि एयर डिफेंस सिस्टम को डेवल्प किया है. 23 अगस्त को किए गए परीक्षण से पता चला कि दोनों नई मिसाइल हथियार प्रणालियों में बेहतर लड़ाकू क्षमता है. उन्होंने बताया कि किम जोंग उन ने एयर डिफेंस सिस्टम की लॉन्चिंग की निगरानी की.
क्या खास है इनमें?
केसीएनए की रिपोर्ट में इन नई मिसाइलों के परीक्षण के बारे में विस्तार जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने इस डिफेंस सिस्टम के बारे में जानकारी दी कि इसका ऑपरेशन और रिएक्शन मोड अनोखी और विशेष तकनीक पर आधारित है. हालांकि, ये नहीं बताया कि इसकी परीक्षण कहां की गई.‘ केसीएनए ने आगे बताया कि ‘इनकी फायरिंग से यह साबित हुआ कि इन दो प्रकार एयर डिफेंस सिस्टम की तकनीक किसी भी टारगेट को हवा में तबाह करने के लिए सक्षम है.
दक्षिण कोरिया से टेंशन के तुरंत बाद एयर डिफेंस का परीक्षण
दोनों देशों के सैनिकों के बीच मंगलवार 19 अगस्त को नियंत्रण रेखा पार करने को लेकर झड़प हुई थी. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई सैनिकों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं थीं. हालांकि, इन सब टेंशन के बीच उत्तर कोरिया ने किसी अज्ञात जगह से अपने मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम की परीक्षण की. यह परीक्षण ना केवल दक्षिण कोरिया बल्कि अमेरिका का भी टेंशन बढ़ा सकता है.
कोरिया को हथियार जो अमेरिका बढ़ता है टेंशन
ह्वासोंग-19 मिसाइल- इसका परीक्षण अक्टूबर 2024 में किया गया. इसकी मारक क्षमता 15,000 किलोमीटर तक है, जो अमेरिका पर भी आसानी से हमला कर सकता है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसकी ठोस ईंधन (सॉलिड फ्यूल) तकनीक इसे जल्दी लॉन्च करने में सक्षम बनाती है, जिससे इसका पता लगाना और रोकना मुश्किल हो जाता है.
हाइपरसोनिक मिसाइल- कोरिया ने कई हाइपरसोनिक मिसाइलों को डेवल्प किया है. जो ध्वनि की गति से पांच गुना तेज गति से 1,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. हाइपरसोनिक मिसाइलों की खासियत यह है कि इन्हें ट्रैक करना और रोकना लगभग असंभव है, जिससे यह अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए बड़ा खतरा है
परमाणु हथियारों का जखीरा- उत्तर कोरिया के पास लगभग 50 परमाणु हथियार हैं. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि उसके पास इतनी क्षमता है कि वह 90 तक परमाणु हथियार बना सकता है.
क्या आपको लगता है कि उत्तर कोरिया का नया एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका के लिए गंभीर खतरा है?
For Latest news and updates, log on to
For more news and updates log into:
https://bit.ly/2Q1jPHQ
Like us:
/ news18mp
/ news18cg
Follow us:
/ news18mp
/ news18cg
News18 Mobile App - https://onelink.to/desc-youtube
Subscribe our channel to get latest news & updates https://tinyurl.com/yxwkq8t6
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: