समस्या का समाधान।। मजेदार कहानी।
Автор: short work by Kiran.
Загружено: 2023-10-14
Просмотров: 16
Описание:
#kahani #shortworkbykiran #स्टोरी
Welcome to my channel short work by kiran.
समस्या का समाधान।। मजेदार कहानी। #kahani #कहानी
एक किसान हर रोज़ रात किसी न किसी मेहमान को दावत पर घर बुला लेता था. रोज़-रोज़
मेहमानों के लिए खाना पकाकर और उनकी आव-भगत कर उसकी पत्नी तंग आ चुकी थी
एक रात फ़िर किसान ने एक व्यक्ति को दावत के लिए घर बुलाया. पत्नी खाना तैयार करने लगी. उसने खीर के लिए दूध लेने किसान को बाज़ार भेज दिया.
किसान की गैर-मौजूदगी में मेहमान घर आया. उसने देखा, आंगन में फूल-माला से सजा सिलबट्टा रखा हुआ है.
आश्चर्य में उसने पूछा, “इस सिलबट्टे को ऐसे क्यों सजा कर रखा गया है?”
किसान की पत्नी ने उत्तर दिया, “ये मेरे पति ने रखा है. हमारे घर खाना खिलाने के बाद मेहमनों को इसी सिलबट्टे से मारने का रिवाज़ हैं.”
ये सुनकर मेहमान डर कर भाग गया.
घर लौटकर किसान को मेहमान के बिना खाए चले जाने की बात पता चली, तो उसने कारण पूछा.
पत्नी बोली, “वो ये सिलबट्टा मांग रहा था. मैंने मना किया, तो गुस्से में चला गया.”
उधर किसान के घर में सिलबट्टे से मारने के रिवाज़ के बारे में उस मेहमान ने पूरे गाँव के लोगों को बता दिया. फ़िर कभी कोई किसान के घर दावत में नहीं गया.
इस तरह किसान की पत्नी के अपनी समस्या सुलझा ली.
सीख (Moral of the story)
हर समस्या का समाधान बुद्धिमानी से किया जा सकता है.
Повторяем попытку...

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: