बिहार को विशेष दर्जा न मिलने से लालू प्रसाद बोले नीतीश को CM पद से इस्तीफा देना चाहिए, DKVT
Автор: DKVT News
Загружено: 2024-07-22
Просмотров: 65
Описание:

LIVE टीवी
ताजातरीन
वीडियो
क्रिकेट
देश
बॉलीवुड
शहर
वेब स्टोरी
लाइफस्टाइल
फोटो
फूड
मतलब की बात
हेल्थ
ज़रा हटके
MP-छत्तीसगढ़
जॉब्स
राजस्थान
एजुकेशन
करियर
आस्था
विदेश
राशिफल
शॉर्ट न्यूज
शॉपिंग
बिहार
गैजेट
उत्तर प्रदेश
इंडिया ग्लोबल
टूल्स
TV पर क्याा देखें?
नोटिफिकेशन
DKVT

Cri

Khabar

Khabar
रा
होमदेशबिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं : केंद्र का लोकसभा में जवाब
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं : केंद्र का लोकसभा में जवाब
विशेष राज्य के दर्जे के मामले में केंद्र के जवाब पर आरजेडी ने कहा है कि केंद्र के जवाब से नीतीश कुमार का झूठ खुल गया है. एलजेपी ने कहा कि विशेष दर्जा नहीं तो विशेष

केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के कारण भी गिनाए हैं.
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार (Central Government) ने लोकसभा में कहा है कि बिहार (Bihar) को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है. केंद्र के जवाब पर आरजेडी ने नीतीश कुमार और जेडीयू पर तंज कसा है. आरजेडी ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के जवाब से नीतीश कुमार का झूठ खुल गया है. साथ ही लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार का इस्तीफा भी मांगा है. वहीं एलजेपी ने कहा है कि विशेष दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज दें. केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के पीछे के कारण को भी बताया है.
सरकार ने लोकसभा में बताया कि राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) द्वारा पूर्व में कुछ राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया था, जिनकी कई विशेषताएं थी, जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता थी. इन विशेषताओं में पहाड़ी और कठिन भूभाग, कम जनसंख्या घनत्व या जनजातीय आबादी का बड़ा हिस्सा, पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं पर रणनीतिक स्थान, आर्थिक और अवसंरचनात्मक पिछड़ापन और राज्य वित्त की गैर-व्यवहार्य प्रकृति शामिल थी.
इन्हीं सभी कारकों और राज्य की विशिष्ट स्थिति पर विचार करने के बाद केंद्र ने यह निर्णय लिया है. इससे पहले, विशेष श्रेणी के दर्जे के लिए बिहार के अनुरोध पर एक अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) द्वारा विचार किया गया था, जिसने 30 मार्च, 2012 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. आईएमजी इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि मौजूदा एनडीसी मानदंडों के आधार पर बिहार के लिए विशेष दर्जा का मामला नहीं बनता है.
आरजेडी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर RJD ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, "बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा!" - संसद में मोदी सरकार. नीतीश कुमार और JDU वाले अब आराम से केंद्र में सत्ता का रसास्वादन करते हुए 'विशेष राज्य के दर्जे' पर ढोंग की राजनीति करते रहें!"
इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने कहा, "नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें, बोला था विशेष राज्य का दर्जा दिला देंगे! अब केंद्र ने मना कर दिया है."
बिहार को संवेदना से देखने की जरूरत : मनोज झा
राजद के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा के साथ-साथ विशेष पैकेज देने की भी मांग उठाई और कहा कि इसके लिए उनकी पार्टी संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए झा ने केंद्र सरकार की प्रमुख सहयोगी जेडीयू पर भी निशाना साधा और कहा कि विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग में ‘या' के लिए कोई स्थान नहीं है.
उन्होंने जद (यू) की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘‘हमारे कुछ साथी जो हमारे साथ काम कर चुके हैं, कहते हैं कि विशेष राज्य न दे सको तो विशेष पैकेज दो. विशेष राज्य और विशेष पैकेज के बीच में ‘या' नहीं है. बिहार को ‘या' स्वीकार नहीं है. विशेष राज्य का दर्जा भी चाहिए और विशेष पैकेज भी चाहिए. हमें दोनों चाहिए. संसद में मांगेंगे, सड़क पर मांगेंगे
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के विकास और प्रगति के मानदंड की जब चर्चा हो तो बिहार को संवेदना से देखने की ज8रूरत है. बिहार को सिर्फ चुनाव के वक्त में नहीं याद करना चाहिए.''
लंबे समय से थी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. स्थानीय नेताओं का तर्क है कि प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है. हालांकि, केंद्र सरकार के रुख ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया ह
ये भी पढ़ें :
* बिहार : सावन के पहले सोमवार को भागलपुर में बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने गए 4 दोस्त डूबे
* बिहार के शिव मंदिरों में आधी रात से ही होने लगा बम-बम भोले...,उमड़ रही जबरदस्त भीड़
* भागो, ट्रेन में आग लगी...: समस्तीपुर स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, जब सामने आई सच्चाई
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: