उद्धार कैसे मिलेगा? परमेश्वर के किये गए प्रबंध के द्वारा?या मनुष्यों के सिद्धांतों के द्वारा?10/6/22
Автор: स्वर्ग ke राजदूत
Загружено: 2022-06-10
Просмотров: 59
Описание:
परमेश्वर पिता ने मानवजाति के उद्धार का जो प्रबन्ध यीशु के रूप में किया, आज उसकी गवाही लोगों के बीच में हर जगह दी जा रही है,क्योंकि परमेश्वर अपने को वे गवाह नहीं छोड़ता,और जब तक यीशु कलीसिया को लेने नहीं आता,तबतक यीशु ही जगत का उद्धार कर्ता है, इस बात की गवाही लगातार लोगों को दी जाएगी,और हर एक मनुष्य जान लेगा कि यीशु ही प्रभु और उद्धार कर्ता है, ताकि न्याय के दिन परमेश्वर के सामने कोई इस बात का इनकार न कर सके कि मैंने यीशु का नाम नहीं सुना , क्योंकि लिखा है, हर एक घुटना परमेश्वर के सामने झुकेगा और हर एक जीभ यह अंगीकार करेगी कि यीशु ही प्रभु है।
परन्तु जो प्रभु यीशु पर विश्वास करेगा और अपने पापों से मन फिरायेगा उसी का उद्धार होगा। आमीन।।
#परमेश्वरमनुष्यपापउद्धार
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: