4 star news पर देखिए चित्रकूट बुलेटिन में बड़ी और लेटेस्ट ख़बरें
Автор: 4 star news
Загружено: 2020-07-18
Просмотров: 25
Описание:
चित्रकूट पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पकड़े गए 50 हजार के इनामी डकैत हनीफ को लेकर उसके पिता का आया बयान -"लड़का नोयडा से लौट रहा था ,पकड़कर मुठभेड़ दिखा दिया पुलिस ने
सुबह चित्रकूट पुलिस को सूचना मिलने पर फायरिंग 50हजार का इनामी घोषित किया गया
पुलिस बदमाश मुतभेड़ के बाद मामले में आया नया मोड़ हनीफ के पिता ने पुलिस के ऊपर लगाया आरोप
अब देखना है कि प्रशासन को पुलिस से कहा हुई चूक या फिर किसी के सोंची समझी रणनीति के चंगुल में फंसकर हनीफ बना बली का बकरा
मामला जनपद चित्रकूट के अन्तर्गत कल पुलिस द्वारा मुतभेड़ मे पकडे गये 50 हजार के ईनामी डकैत हनीफ को लेकर उसके पिता का आया बयान लडका नोयडा से लौट रहा था पुलिस ने पकडकर मुतभेड़ दिखा दिया हनीफ के पिता का कहना था कि मेरी बहू लडका बीते दो सालों से नोयडा मे जाकर पति पत्नी दोनों किसी कम्पनी में काम कर रहे हैं मगर किसी राजनीतिक दबाव के चलते मेरे लडके को फंसाया जा रहा है हमने शासन प्रशासन से मदद की गुहार भी लगायी हैं किन्तु गरीबी के चलते हमारी कोई सुनने वाला नहीं है अब देखना है कि शासन प्रशासन हनीफ को लेकर अपने कार्यवाही मे कोई फेरबदल करती हैं या फिर हनीफ के पिता के दिये गए बयान को दरकिनार करती हैं
चित्रकूट में एस आई देवेंद्र ओझा की बरगड कोतवाली में खुलेआम दादागिरी देखने को मिल रही हैं
देवेन्द्र ओझा की दबंगई के चलते पीडित महिला की नहीं लिखी गई एफआईआर
पीडित महिला को वर्दी की धौंस दिखाकर थाने के बाहर का दिखाया रास्ता
मामला जनपद चित्रकूट के बरगड थाने का है एस आई देवेंद्र ओझा की दबंगई के चलते एक बुजुर्ग महिला को थाने में दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना इस कदर हावी पडा कि देवेन्द्र ओझा ने डंडों का बल दिखाकर पीडित बुजुर्ग महिला को थाने के बाहर कर दिया पीडित महिला कमलेश कुमारी निवासी डोडिया के मुताबिक महिला के साथ रात में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने मारपीट की थी जिसकी वो रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने आई थी महिला के हाँथ व शर मे काफी चोंटे भी आई थी देवेंद्र ओझा ने पीडित महिला को थाने से बाहर ए कहते हुए भगाया कि चाहे एसपी के पास चाहे डीआईजी के पास जाओ जो उखाडना हो उखाड़ लो वहीं साथ में मौजूद रिटायर्ड सब इस्पेक्टर रघुनंदन प्रसाद दूबे ने यह बताया कि मेरे सामने ही पीड़ित महिला को एस आई देवेंद्र ओझा के द्वारा इस तरह भला बुरा कहकर थाना परिसर के बाहर कर दिया गया कि मै बता नहीं सकता अब देखना है कि शासन प्रशासन पीडित महिला की कोई मदद करती हैं अथवा नहीं।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: