Ai mere pyare vatan | Manna Dey | Sung by Prashant Kadam |
Автор: YouTuber Prashant Kadam
Загружено: 2025-08-15
Просмотров: 265
Описание:
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
माँ का दिल बन के कभी सीने से लग जाता है तू
माँ का दिल बन के कभी सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुँचे हैं हम
छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुँचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम
हम जहाँ पैदा हुए उस जगह ही निकले दम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
चित्रपट - काबुलीवाला
गायक - मन्ना डे
संगीत - सलील चौधरी
गीत - प्रेम धवन
#bollywood
#trend
#bollywoodsongs
#patriots
#patriotism
#mannadey
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: