माघ मेला को लेकर स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
Автор: Kashivarta Live
Загружено: 2026-01-14
Просмотров: 8462
Описание:
माघ मेला को लेकर स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
वाराणसी/प्रयागराज। माघ मेला के दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा को लेकर जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड एवं बीडीएस टीम द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, ट्रेनों, अमानती घर सहित सभी संवेदनशील स्थानों की गहनता से जांच की गई।संयुक्त टीम ने ट्रेनों के अंदर भी यात्रियों और उनके सामान की जांच की, हालांकि चेकिंग के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु बरामद नहीं हुई। सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों से अपील की गई कि यदि उन्हें स्टेशन परिसर या ट्रेन के अंदर कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसे न छुएं और तुरंत इसकी सूचना 139 हेल्पलाइन नंबर पर दें या नजदीकी आरपीएफ/जीआरपी कर्मियों को अवगत कराएं।
अधिकारियों ने बताया कि लावारिस बैग या वस्तु में किसी भी प्रकार का खतरनाक उपकरण हो सकता है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि नियमित चेकिंग के साथ-साथ आज विशेष अभियान चलाकर संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि माघ मेला के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: