Sikar : रिटायरमेंट के बाद शुरू की जोजोबो की खेती, आज हर महीने हो रही 1 लाख से अधिक कमाई
Автор: Local18 Rajasthan
Загружено: 2023-07-09
Просмотров: 234
Описание:
राहुल मनोहर/ सीकर. जिले के एक किसान जोजोबा की खेती कर सालाना 15 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. इस किसान ने प्रगतिशील किसानी से यह कर दिखाया है. ओएनजीसी के डिप्टी जनरल पद से रिटायर इस प्रगतिशील किसान ने रिटायरमेंट के बाद गांव में आकर खेती करने की सोची थी. उन्होंने गांव आकर डेजर्ट एरिया में जोजोबा की पौधे लगाए और मेहनत की आज उसी का नतीजा है कि यह किसान महीने के 1 लाख 15 हजार से भी ज्यादा की कमाई कर रहे है.
सीकर जिले के दांता कस्बे के प्रगतिशील किसान खेताराम कुमावत ने 2017 में ओएनजीसी के डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर होकर अपने पैतृक गांव दांता आकर 8 बीघा में जोजोबा के पौधे और पोली हाउस लगाया. प्रगतिशील किसान खेताराम कुमावत यह पौधे बीकानेर नर्सरी से लेकर आए. उन्होंने बताया कि उस समय जोजोबा का एक मादा पौधा 30 रूपए व नर पौधा 15 रूपए का वे लेकर आए थे.
किसान खेताराम ने बताया कि जल संकट से गुजर रहे शुष्क इलाकों के लिए जोजोबा की खेती एक अमृत के समान है. इसके लिए अधिक सिंचाई व ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है. दुनिया में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है. दाम भी अच्छे मिल जाते हैं. 20 किलो बीज से 10 किलो तेल निकल जाता है. इस पेड़ की उम्र 100 साल से भी अधिक है. इस लिए उन्होंने जोजोबा को चुना.
इस तरह लगाया जोजोबा का बगीचा
खेताराम कुमावत बीकानेर नर्सरी से 1125 पौधे मादा और 275 पौधे नर लेकर आए. इसमें बूंद बूंद सिंचाई की व्यवस्था भी की. 3 साल मेहनत करने के बाद 2020 में पौधों में बीज आना शुरू हो गए. अब इन पौधों ने बीज देना शुरू कर दिया है. अब खेताराम कुमावत इनसे हर सीजन में 13 से 14 लाख रुपए कमा रहे हैं. हालांकि अभी पेड़ पर बीज की दर कम है. लेकिन उनका कहना है कि 8 से 10 साल बाद एक पौधे 2 से 3 किलो बीज निकलेगा. खेता राम के बीज जयपुर, उदयपुर के अलावा दिल्ली तक जाते हैं. उन्होंने प्लास्टिक शीट बिछाकर फार्म पोंड बना रखा है जिससे वे बूंद बूंद सिंचाई करते हैं. खेताराम ने फार्म के एक हिस्से में 2000 वर्ग मीटर का पाली हाउस बना रखा है जिसमें जैविक तरीके से सब्जियां उगाते हैं. एक सीजन में 3 लाख से ज्यादा की सब्जियां भेज देते हैं देते हैं।
क्या है जोजोबा, इस से क्या बनता है !
जोजोबा एक बीजीय पौधा है. जिसकी कीमत 500 रुपए प्रति किलो है. जोजोबा के बीज से तेल निकलता है. यह 7000 प्रति लीटर बिकता है. यह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट व चर्म रोग में दवाओं पर काम आता है साथ ही हवाई जहाज के इपीएफ में भी काम आता है. इसके पौधों की कीमत महज 15 रुपए से 30 रुपए होती है. एक बार जड़े जमा ले तो यह पौधा 100 से 200 साल भी देता है.
News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.
Follow us @
/ news18hindi
/ news18hindi
/ news18hindi
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: