नागपुर पुलिस विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों के सम्मान को समर्पित अनोखा कार्यक्रम ‘नमन’।
Автор: Teztecch News
Загружено: 2025-08-25
Просмотров: 771
Описание:
संगीता नायर के आयोजन में ‘नमन’ का भव्य समारोह –
नागपुर पुलिस विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों के सम्मान को समर्पित अनोखा कार्यक्रम ‘नमन’ नागपुर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री रितेश नायर और श्रीमती संगीता नायर ने किया, जिसमें नागपुर लेडीज़ क्लब की संस्थापिका श्रीमती सोनिया परमार का भी सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि, पुरस्कार विजेता, सेलिब्रिटी और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पुलिस बल की निष्ठा, सेवा तथा बलिदान का गौरव किया।
शाम को और भी रंगीन एवं मनोरंजक बना दिया लोकप्रिय टीवी शो “महाराष्ट्राची हास्यजत्रा” (सोनी मराठी) के चर्चित कलाकारों — श्री समीर चौघुले, कु. प्रियदर्शिनी इंदलकर, कु. चेतना भट्ट, श्री अमित फाल्के, श्री गणेश सगड़े और श्री वत्संक बक्षी — की उपस्थिति ने।
‘नमन’ की परिकल्पना वर्ष 2024 में की गई थी, किंतु कुछ कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। अंततः 2025 में, नई ऊर्जा और अपनी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता नायर के निरंतर सहयोग से, श्री रितेश नायर ने इस सपने को साकार किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और मान्यवर उपस्थित रहे, जिनमें श्री रविंद्र ढबाडे (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नागपुर) प्रमुख रहे। इस अवसर पर समाज की सुरक्षा और सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
अपने भावपूर्ण संबोधन में श्री रितेश नायर ने कहा:
“‘नमन’ केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे पुलिस विभाग के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा को अर्पित सच्ची श्रद्धांजलि है। इस सपने को साकार करने में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों, समर्थकों और शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख प्रायोजकों और सहयोगियों — श्री राजेश रोकड़े, डॉ. वर्षा दहाने, श्रीमती दीपा खेड़कर, श्री रामु अग्रवाल, श्री रमेश बोरकुटे और श्री भूमेश पेश्ने — का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कु. ऐश्वर्या रितेश नायर द्वारा प्रस्तुत मंगलमय गणेश वंदना और सा रे ग मा पा फेम कु. पार्वती मीनाक्षी की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मान्यवरों के प्रेरणादायी उद्बोधन और सम्मान के भावुक क्षणों ने शाम को और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। आयोजकों ने संकल्प व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में इस पवित्र परंपरा को समाज के इन सच्चे नायकों के गौरव हेतु और भी भव्य तथा प्रेरणादायी रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।
#नमन #नागपुरपुलिस #संगीता_नायर #रितेश_नायर #नागपुर #पुलिससम्मान #समाजकेनायक #Namam #NagpurPolice
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: