अच्छा समय आने से पहले उल्लू देता है ये संकेत, माँ लक्ष्मी का होता है आगमन । वास्तुशास्त्र ।
Автор: Alokik India
Загружено: 2023-06-01
Просмотров: 3852
Описание:
अच्छा समय आने से पहले उल्लू देता है ये संकेत, माँ लक्ष्मी का होता है आगमन वास्तुशास्त्र
Owl gives this signal before the good time comes, the arrival of Maa Lakshmi is Vastu Shastra.
दिवाली पर दिखे लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू तो मिलते हैं ये संकेत
उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन माना जाता है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन उल्लू का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है.Q
दिवाली के समय अगर सपने में उल्लू दिखाई देता है तो जीवन ये आपको धन लाभ होने का संकेत देता है. हालांकि अगर सपने में उल्लू दूर जाता दिखता है यह धन हानि का भी संकेत हो सकता है.
दिवाली की रात कहीं उल्लू बैठा दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत खुलने वाली है. ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात उल्लू दिखे तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी स्वयं आपके घर में प्रवेश करने आईं हैं.
उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन माना जाता है. इसलिए जिस घर में उल्लू दिखता है, माना जाता है कि उस घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है.
शकुनशास्त्र के मुताबिक उल्लू को किसी भी संकट का पूर्व अनुभव हो जाता है. माना जाता है कि अगर कोई बीमार व्यक्ति प्राकृतिक रूप से उल्लू छू ले तो वो जल्द ही ठीक हो जाता है
दिवाली के दिन सुबह-सवेरे उल्लू की वाणी सुनना बहुत लाभदायक और मंगलकारी माना जाता है. ये घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है.
उल्लू की आवाज अगर पूर्व दिशा से आ रही हो तो इसका मतलब है कि आपको जल्द आर्थिक लाभ होने वाला है. वहीं दक्षिण दिशा से आ रही उल्लू की आवाज शत्रुओं पर विजय सुनिश्चित करती है.
मान्यता है कि अगर कोई गर्भवती स्त्री उल्लू को स्पर्श कर लें तो उसकी होने वाली संतान श्रेष्ठ होती है. अगर कोई उल्लू किसी को अनायास छू कर गुजर जाए तो उस व्यक्ति का जीवन आनंद से बीतता है ।
#ullu #laxmimata #owl
#अलौकिक_नॉलेज #alokik_knowledge #upay #टोटके #अलौकिक_नॉलेज #tantra #mantra #yantra #totke #factsaboutgod
Like share comment and subscribe my channel 👍
/ alokikknowledge12379
Email:- [email protected]
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: