संसार में ईश्वर की सबसे अच्छी कृति नारी है,हर पुरुष को नारियों का करना चाहिए सम्मान
Автор: Rn sharma
Загружено: 2023-02-07
Просмотров: 45
Описание:
मनकापुर गोंडा । संसार में ईश्वर की सबसे अच्छी कृति नारी है, हर पुरुष को नारियों का सम्मान करना चाहिए और नारियों को भी उस लायक बनना चाहिए उक्त बातें स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के पुरस्कार समारोह के अवसर पर 48 बटालियन एनसीसी उत्तर प्रदेश गोंडा के कमांडिंग ऑफिसर सुनील कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही उन्होंने कहा मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए तथा बच्चों को आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए प्रतिदिन 1 किलोमीटर दौड़, 2 किलोमीटर टहलना, 3 किलोमीटर साइकिलिंग तथा अंगों का बयान करना चाहिए। जीवन में सफलता पाने के लिए विद्यार्थियों को जो कुछ भी वह पढ़ें लगन से पढ़ें, माता पिता की आज्ञा माने, गुरु का सम्मान करें, कोई भी एक खेल हमेशा खेलें तथा डिजिटल इंडिया को अपना दोस्त बनाएं उसका गुलाम ना बने एवं पढ़ने वाले बच्चों की संगत करें। विद्यालय के नियंत्रक पूर्व प्रधानाचार्य पंडित राम हौसिला शर्मा ने संचालन किया। उनके द्वारा मुख्य अतिथि को साल प्रतीक चिन्ह डायरी कलम तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने मुख्यतिथि के सम्मान में स्वागत गीत, लोक गीत, देश गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में किरन देवी, मानसी आजाद, शशि सोनी, माधवी सिंह, प्रतिभा सिंह, आदर्श पांडे, महिमा सिंह, मोहम्मद फिरोज, जुबेर आदि अव्वल रहे।
इस अवसर पर मनकापुर कोर्ट प्रबंधक हरीश पाण्डेय, विद्यार्थी विस्तारक आर एस एस खंड मनकापुर प्रियांशु जी, एपी इंटर कॉलेज मनकापुर के पूर्व अध्यापक जेपी शुक्ला, शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आर के नारद, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नीलम प्रकाश पाठक, दिवाकर सिंह, राजकुमार पटवा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, श्रीनिवास उपाध्याय, पन्नालाल गुप्ता, अनिल पांडे, राजकुमारी मैडम, ममता श्रीवास्तव, चंद्रभान, अमरदीप, राजन गुप्ता, दिव्या दिव्यदर्शनी एवं एनसीसी के अमर दीप, अफ्ताफ हुसैन, मोहम्मद अल्ताफ, सौरभ सिंह तथा अन्य बच्चे मौजूद रहे।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: